
'टाइम्स स्क्वायर' के बिलबोर्ड में नजर आने वाली पहली पंजाबी एक्ट्रेस बनीं हिमांशी खुराना
AajTak
हिमांशी ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा था. उन्होंने लिखा- 'टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड में दिखना मेरे दिल को खुशियों से भर देता है. मैं भगवान का, टीम, दोस्तों, मेरे परिवार, मेरे फैंस की आभारी हूं. आप सभी को प्यार'.
बिग बॉस 13 की एक्स-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना न्यूयॉर्क टाइम्स स्वाक्यर के बिलबोर्ड में नजर आने वाली पहली पंजाबी एक्ट्रेस बन गई हैं. टाइम्स स्वाक्यर के बिलबोर्ड में फीचर होना बड़ी उपलब्धि है. हिमांशी की इस उपलब्धि पर उनके बॉयफ्रेंड असीम रियाज ने भी खुशी जताई है. उन्होंने टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर लगी हिमांशी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी. असीम द्वारा हिमांशी को मिले इस सपोर्ट और प्यार के लिए एक्ट्रेस ने भी उन्हें धन्यवाद दिया है. खुद हिमांशी ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा था. उन्होंने लिखा- 'टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड में दिखना मेरे दिल को खुशियों से भर देता है. मैं भगवान का, टीम, दोस्तों, मेरे परिवार, मेरे फैंस की आभारी हूं. आप सभी को प्यार'. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर करते हुए लिखा- 'निकले थे कुछ लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने....जिनके किरदार खुद मुरम्मत मांग रहे थे. लुधियाना से न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर तक'.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











