
ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा को दी चुनौती, मुस्लिम पक्ष की याचिका पर कल HC सुनाएगा फैसला
AajTak
इलाहाबाद हाई कोर्ट ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा की इजाजत देने के मामले पर सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा. मुस्लिम पक्ष ने इस मामले में दो अपीलें दायर की थी. वाराणसी में जिला जज ने हिंदू पक्ष को यहां पूजा करने की अनुमति दी थी, जिसका मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया था.
ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा करने की इजाजत देने के मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा. मुस्लिम पक्ष ने तहखाने में पूजा की इजाजत के खिलाफ दो याचिकाएं दायर की थी. इजाजत मिलने के बाद हिंदू पक्ष ने यहां मूर्ति भी स्थापित की थी और पूजा का भी आयोजन किया था. मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया था.
वाराणासी के जिला जज ने अपने एक फैसले में हिंदू पक्ष को मंदिर के तहखाने में पूजा करने की इजाजत दे दी थी. इसके खिलाफ दायर मुस्लिम पक्ष की दो याचिकाओं पर सुनवाई पूरी होने के बाद 15 फरवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब 26 फरवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट सुबह 10 बजे तक अपना फैसला सुनाएगा.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case... वकील ने ये हवाला देते हुए मांगी अगली तारीख, कोर्ट ने लगा दिया जुर्माना
मुस्लिम पक्षी की पूजा पर रोक लगाने की मांग
जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच के पास यह मामला था. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की तरफ से अपील दाखिल की गई थी. मस्जिद कमेटी की तरफ से दाखिल प्रथम अपीलों पर फैसला सुनाया जाएगा. जिला जज ने 31 जनवरी के अपने फैसले में हिंदू पक्ष को पूजा करने की अनुमति दी थी. इसी पर रोक लगाने की मांग के साथ मुस्लिम पक्ष कोर्ट पहुंचा था. मुस्लिम पक्ष ने तहखाने में पूजा पर रोक लगाने की मांग की थी.
मस्जिद साइट पर एएसआई रिपोर्ट में मंदिर होने का दावा

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










