
जेल में रोमांस, इश्क और मोहब्बत... क्यों कैदियों से अफेयर कर रही हैं महिला जेलर्स!
AajTak
जेलों में बंद कैदियों और महिला अफसरों के बीच अफेयर के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इस दौरान महिला अधिकारी चैटिंग के लिए कैदियों को मोबाइल तक दे देती हैं. जानते हैं आखिर ब्रिटेन के जेलों में क्यों ऐसे मामले बढ़ रहे हैं?
ब्रिटेन के जेलों में बंद खूंखार कैदियों और वहां काम करने वाली महिला गार्ड्स के बीच अफेयर के किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं. पिछले कुछ महीने में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें महिला अफसरों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल से समझौता कर जेल के अंदर कैदियों के साथ रोमांस किया. उन्हें मोबाइल मुहैया कराया और जेल से बाहर आने के बाद भी कैदियों से मिलती रहीं.
वैनेसा फ्रीक ने ब्रिटेन के जेलों में तीन दशक तक सेवा दी है. द सन से बातचीत के दौरान वैनेसा ने महिला जेलर्स और कैदियों के बीच पनप रहे रोमांस और ब्रिटेन के जेलों के गिरते सिक्योरिटी स्टैंडर्ड के पीछे की असली वजह बताई है.
हर सप्ताह जेल रोमांस की नई कहानियां आ रहीं सामने उन्होंने कहा कि मैंने ब्रिटेन के सबसे खूंखार अपराधियों की सुरक्षा की है और जानती हूं कि महिला अफसरों का कैदियों के साथ रोमांस के बढ़ रहे मामलों की असली वजह क्या है.
वैनेसा का कहना है कि एक ओनलीफैंस मॉडल, जो कभी एडल्ट स्विंगर्स शो में 15 लोगों के समूह में शामिल हुईं थी, उन्हें भी जेल गार्ड के रूप में नियुक्त किया गया. उसने जेल में बंद एक कैदी के साथ रोमांस किया और बाद में उसका वीडियो भी वायरल हो गया. यह वाकया बहुत कुछ कहता है.
जेलों के सुरक्षा मानकों में आई है गिरावट वैनेसा ने कहा कि अब हर कुछ सप्ताह में एक महिला गार्ड और कैदी के अफेयर की नई कहानी पढ़ने को मिल रही है. मैंने ब्रिटेन के सबसे खतरनाक अपराधियों की सुरक्षा में 27 वर्ष बिताए. आज जब मैं ब्रिटेन की जेल सेवा की स्थिति को देखती हूं, तो आश्चर्य होता है कि यहां के मानकों में इतनी गिरावट आ गई है, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
इस सप्ताह, एक जेल अधिकारी मेगन ब्रीन का नाम फरवरी से मई 2022 तक एक कैदी के साथ जेल के अंदर रोमांस करने के मामले में सामने आया. फिर भी वह अपनी दलील देकर जेल की सजा पाने से बच निकली. उसने वेल्स में दो अलग-अलग जेलों में काम किया था. जब जेल से छूटे ड्रग डीलर से मिलने होटल पहुंच गई महिला अफसर जब एक ड्रग डीलर को घर में नजरबंद रहने के लिए जेल से रिहा किया गया था, तो मेगन ब्रीन उससे मिलने के लिए 175 मील की यात्रा करने के बाद एक होटल पहुंची और वहां दोषी ड्रग डीलर से मिली और संबंध बनाए. इन दोनों ने एक दूसरे को सैकड़ों मैसेज भेजे थें. अब ब्रीन गर्भवती हैं. उन्हें 10 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया और 15 दिन का पुनर्वास मिला. इसके साथ ही 50 पाउंड प्रति माह की दर से 500 पाउंड का खर्च अदा करने का आदेश दिया गया है. ब्रीन सिर्फ 23 साल की हैं.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










