
जूही चावला ने बताया करियर की शुरुआत में आमिर खान ने कैसे की उनकी मदद?
AajTak
जूही चावला संग ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. अब एक्टर के जन्मदिन के मौके पर एक इंटरव्यू के दौरान उनकी फेवरेट कोस्टार में से एक जूही चावला ने बताया कि एक्टर संग उनका काम करने का अनुभव कैसा रहा.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें हर तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं दी जा रही हैं. एक्टर ने 90s के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी उस दौरान एक्टर की जोड़ी जूही चावला के साथ खूब जमी थी. जूही चावला संग ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. अब एक्टर के जन्मदिन के मौके पर एक इंटरव्यू के दौरान उनकी फेवरेट कोस्टार में से एक जूही चावला ने बताया कि एक्टर संग उनका काम करने का अनुभव कैसा रहा. इंटरव्यू में पूछा गया कि आमिर खान और आप दोनों फिल्म इंडस्ट्री के टॉप कपल्स में से एक रहे हैं. ये सोच कर आपको कैसा फील होता है? जूही ने कहा कि मुझे अच्छा फील हुआ क्योंकि हमने साथ में शुरुआत की. वो काफी क्यूट थे. हम दोनों ही नए थे इसलिए हम लोग सेट पर सीख रहे थे. हम गलतियां भी करते थे मगर वो ठीक था. सारी क्रू ही काफी यंग थी. इसलिए कोई किसी को देखकर इंबेरेस नहीं होता था. सभी एक-दूसरे को समझते थे. ऐसा लग रहा था कि हम लोग कॉलेज में ड्रामे की रिहर्सल कर रहे हैं. हम लोग दोस्त जैसे बन गए थे. शॉट्स के बीच में हम लोग गेम खेलते थे मगर शूटिंग के दौरान हमलोग खूब मेहनत करते थे. मजा आता था. आमिर अद्भुत थे. ये एक अच्छा अनुभव था.More Related News













