
जब NH10 में अनुष्का शर्मा का डार्क-खूंखार अवतार देखकर दंग रह गई थी जनता, 'पाताल लोक' से है फिल्म का ये कनेक्शन
AajTak
एक तरफ अनुष्का के पास 'पीके', 'सुल्तान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में थीं, जो उन्हें दीपिका पादुकोण के टक्कर में खड़ा करती थीं. दूसरी तरफ वो 'सुई धागा' और 'परी' जैसी फिल्मों में एक्सपरिमेंट कर रही थीं. और इस एक्सपरिमेंट की शुरुआत जिस फिल्म से हुई उसे फिल्म लवर्स आज भी एक कल्ट थ्रिलर मानते हैं. ये फिल्म है 'NH 10'.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को आपने हाल ही में भारत-न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैच में अपनी स्क्रीन्स पर देखा होगा. शायद आपने ध्यान ना दिया हो लेकिन अनुष्का को बड़े पर्दे पर नजर आए 7 साल से ज्यादा हो चुके हैं. वो आखिरी बार शाहरुख खान स्टारर 'जीरो' (2018) में बड़े पर्दे पर नजर आई थीं. लेकिन कमाल ये है कि स्क्रीन से दूर होने के बावजूद अनुष्का का नाम इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेसेज में गिना जाता है.
ऐसा मानने की एक बड़ी वजह ये है कि एक तरफ अनुष्का के पास 'रब ने बना दी जोड़ी', 'पीके', 'सुल्तान' और 'संजू' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं, जो एक समय उन्हें दीपिका पादुकोण की टक्कर में खड़ा करती थीं. दूसरी तरफ अनुष्का 'सुई धागा' और 'परी' जैसी फिल्मों में अपने किरदार के साथ एक्सपरिमेंट करने से नहीं चूकती थीं. इस एक्सपरिमेंट की शुरुआत जिस फिल्म से हुई उसे फिल्म लवर्स आज भी एक कल्ट थ्रिलर मानते हैं. ये फिल्म है 'NH 10'.
क्यों आइकॉनिक फिल्म थी NH 10? अनुष्का शर्मा स्टारर 'NH 10', 13 मार्च 2015 को रिलीज हुई थी और इस साल ये फिल्म अपना एक दशक पूरा करने जा रही है. दस साल पहले अनुष्का की ये फिल्म अपने आप में एक अनोखी रिवेंज थ्रिलर बनकर आई थी. फीमेल लीड फिल्मों में तब वैसी हिंसा नहीं होती थी जैसी 'NH 10' में देखने को मिली. ऊपर से अनुष्का जिस तरह इस फिल्म में एक्शन में नजर आईं वो एक बहुत रॉ और खूंखार इमेज थी. रोड ट्रिप का प्लान बिगड़ने की कहानी पर 'NH 10' से एक साल पहले ही आलिया भट्ट की 'हाईवे' रिलीज हो चुकी थी.
उस फिल्म में आलिया का किरदार और उसका मंगेतर दिल्ली से हाईवे राइड के लिए निकलते हैं और उनका सामना मेवात से चलने वाले एक किडनैपिंग गैंग से हो जाता है. किडनैप हो चुकीं आलिया किडनैपर्स के कब्जे में रहते हुए दुनिया और जिंदगी को देखने की एक नई नजर डेवलप करती नजर आती हैं. अनुष्का की 'NH 10' में भी कहानी कुछ ऐसी ही थी, लेकिन बेसिक प्लॉट के बाद दोनों कहानियों के लीड किरदार अलग-अलग तरह से आगे बढ़ते हैं.
'NH 10' में भी लीड किरदार यानी अनुष्का अपने पति के साथ रोड ट्रिप पर निकलती है. एक ढाबे पर दोनों एक कपल से टकराते हैं और उन्हें बचाने के चक्कर में उनकी ऑनर किलिंग के गवाह बन जाते हैं. ऑनर किलिंग करने वाले ताकतवर लोग हैं और अब वो इस कपल के पीछे पड़ जाते हैं और अनुष्का के पति को मार देते हैं. अनुष्का का किरदार क्राइम और क्रिमिनल्स के ऐसे दलदल में फंस जाता है, जो सामाजिक सम्मान की आड़ में धड़ल्ले से ऑपरेट कर रहे हैं.
बचकर निकलना जब कोई ऑप्शन नहीं बचता तो कुछ ऐसा होता है जो स्क्रीन पर देखने वाले आज भी नहीं भूल पाते. अनुष्का शर्मा का किरदार 'NH 10' में अपने पति के मौत का बदला उन गैंगस्टर्स से लेता नजर आता है. फिल्म में अनुष्का जिस तरह तड़पा-तड़पा कर गैंगस्टर्स को मारती हैं, उस डार्क अंदाज में तबतक लोगों ने किसी एक्ट्रेस को नहीं देखा था. पेट्रियार्की, जेंडर का स्ट्रगल, गरीब-अमीर, गांव-शहर जैसी कई थीम्स को ये फिल्म बड़े सटीक तरीके से लिमिटेड समय में दिखाने में कामयाब रही थी.

एक्टर धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया. उनके अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभाओं में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार और प्रशंसक शामिल हुए थे. थिएटर ओनर मनोज देसाई ने हेमा मालिनी द्वारा अलग प्रार्थना सभा आयोजित करने को समझदारी बताया और कहा कि अच्छा हुआ कि वो देओल परिवार की प्रेयर मीट में नहीं आईं.












