
जब खुद से 13 साल छोटी श्रीदेवी के प्यार में थे रजनीकांत, इजहार करने में छूटे पसीने, हुई थी बोलती बंद
AajTak
जब 'चालबाज' रिलीज हुई थी, तब तक रजनीकांत और श्रीदेवी ने साथ मिलकर एक दर्जन फिल्मों में काम कर लिया था. ऐसे में वो दर्शकों एक फेवरेट ऑनस्क्रीन कपल भी बन गए थे. उनकी दमदार केमिस्ट्री और बढ़िया जुगलबंदी के बीच एक कभी न पूरी होने वाली प्रेम कहानी भी ईजाद हुई, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.
बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक रहीं श्रीदेवी आज भी फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं. उनकी फिल्म 'चालबाज' को आज भी याद किया जाता है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने डबल रोल निभाए थे. पिक्चर में श्रीदेवी का काम इतना कमाल था कि दर्शक उनके कायल हो गए. साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत संग उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया था.
श्रीदेवी के प्यार में थे रजनीकांत
जब 'चालबाज' रिलीज हुई थी, तब तक रजनीकांत और श्रीदेवी ने साथ मिलकर एक दर्जन फिल्मों में काम कर लिया था. ऐसे में वो दर्शकों के फेवरेट ऑनस्क्रीन कपल भी बन गए थे. उनकी दमदार केमिस्ट्री और बढ़िया जुगलबंदी के बीच एक कभी न पूरी होने वाली प्रेम कहानी भी ईजाद हुई, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.
बताया जाता है कि श्रीदेवी संग काम करने के शुरुआत दिनों में रजनीकांत के मन में एक्ट्रेस के लिए फीलिंग्स पनप गई थीं. दोनों की केमिस्ट्री तमिल, तेलुगू और हिंदी सिनेमा में खूब पसंद की जा रही थी. लेकिन कम ही लोग जानते थे कि रजनीकांत असल जिंदगी में शादी के लिए खुद से 13 साल छोटी श्रीदेवी का हाथ मांगना चाहते थे. श्रीदेवी और रजनीकांत का करियर बनाने में फिल्मकार के बालचंद्र ने इससे जुड़ा एक हिस्सा सुनाया था.
क्यों श्रीदेवी के दरवाजे से लौट गए थे रजनीकांत?
उन्होंने बताया था कि एक बार रजनीकांत, श्रीदेवी की हाउसवॉर्मिंग पार्टी में अपने प्यार का इजहार करने पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही वो एक्ट्रेस के दरवाजे पर पहुंचे, अचानक लाइट चली गई. रजनीकांत अंधविश्वासों में मानते थे. उन्होंने इस चीज को एक साइन की तरह लिया और उसे अशुभ वक्त समझते हुए चुपचाप वापस गए. उन्होंने फिर कभी अपनी फीलिंग्स के बारे में बात नहीं की. फिर 1996 में श्रीदेवी ने प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी कर ली थी.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












