
जब अपना ही फोटो देख डर गई थीं परिणीति चोपड़ा, ये थी वजह
AajTak
परिणीति ने यह भी बताया कि एक बार वो अपनी खुद की तस्वीर देखकर डर गई थीं. उनके हिसाब से फोटो में जिस तरह वो दिख रही थीं एक 26 साल की लड़की वैसी नहीं दिखती है. खासकर जब वो लड़की कोई एक्ट्रेस हो. उस वक्त परिणीति को लगा कि यही टाइम है, जब उन्हें खुद पर काम करना चाहिए.
परिणीति चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से खास पहचान बनाई है. परिणीति की टांसफॉर्मेशन जर्नी भी कमाल की रही है. एक्ट्रेस ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं और लोगों को काफी हैरान भी किया था. आज परिणीति बॉलीवुड की ग्लैम डीवास में शुमार हैं.More Related News













