
जनता से टूटता कनेक्शन, बोर करती कहानियां, नए कैप्टन अमेरिका का स्ट्रगल... इंडिया में बुरा है MCU का हाल
AajTak
'अवेंजर्स: एंड गेम' के बाद नया कैप्टन अमेरिका तैयार है और अपनी पहली फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' (Captain America: Brave New World) के साथ बीते शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंच चुका है. मगर इस फिल्म का जो हाल है वो कहीं से भी MCU के उस क्रेज के लेवल पर नहीं है, जो लॉकडाउन से पहले थिएटर्स में दिखता था.
दुनिया भर में सुपरहीरो फिल्मों के फैन्स के लिए 2019 एक लैंडमार्क साल था. हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स: एंड गेम' के लिए दुनिया भर में ऐसा क्रेज था कि एक सुपरहीरो फिल्म, जिसे दुनिया के कई टॉप डायरेक्टर्स 'सिनेमा' मानने तक से इनकार करते हैं, दुनिया की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई थी.
पिछले कई सालों से फिल्म दर फिल्म, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) ने फैन्स में वो क्रेज तैयार किया था जिसका पीक थिएटर्स में 'अवेंजर्स: एंड गेम' के दौरान देखने को मिला. भारत की बात करें तो इस फिल्म के आने से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि देश के थिएटर्स किसी फिल्म के लिए 24 घंटे खुल सकते हैं. कितने ही लोगों ने 'अवेंजर्स: एंड गेम' के लिए पहली और आखिरी बार रात में 2-3 बजे के शोज देखे. मगर ये फिल्म MCU फैन्स के लिए एक उदासी भरा मोड़ भी लेकर आई थी.
'अवेंजर्स: एंड गेम' में जनता ने अपने फेवरेट सुपरहीरोज में से एक आयरनमैन को मरते देखा और एक और सुपरहीरो आइकॉन कैप्टन अमेरिका ने रिटायरमेंट अनाउंस कर दी. कैप्टन ने गायब होने से पहले अमेरिका का शक्तिशाली प्रतीक माने जाने वाली आपनी शील्ड, अपने साथी सुपरहीरो सैम विल्सन उर्फ फाल्कन (एक्टर एंथनी मैकी) को सौंप दी थी.
सैम को इस शील्ड और कैप्टन अमेरिका टाइटल के लिए खुद को काबिल साबित करने में थोड़ा वक्त लगा. लेकिन फाइनली अब नया कैप्टन अमेरिका तैयार है और अपनी पहली फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' (Captain America: Brave New World) के साथ बीते शुक्रवार को दुनिया भर के साथ-साथ भारत के थिएटर्स में भी पहुंच चुका है. मगर इस फिल्म का जो हाल है वो कहीं से भी MCU के उस क्रेज के लेवल पर नहीं है, जो लॉकडाउन से पहले थिएटर्स में दिखता था.
बॉक्स ऑफिस पर कमजोर नया कैप्टन अमेरिका सैकनिल्क के अनुसार, 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 4.3 करोड़ का ही बिजनेस किया. फिल्म के रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं रहे और जनता का वर्ड ऑफ माउथ भी मिला-जुला रहा. असर ये हुआ कि जहां शनिवार-रविवार को फिल्मों की कमाई में जंप आता है, वहीं नई कैप्टन अमेरिका फिल्म सुस्त ही रही. शनिवार को करीब 4.15 करोड़ और रविवार को 4.25 करोड़ के साथ फिल्म ने पहले 3 दिन में 13 करोड़ से भी कम कलेक्शन किया है. ये पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड में, भारत में किसी MCU फिल्म की सबसे ठंडी परफॉरमेंस में से एक है.
'अवेंजर्स' से कनेक्ट ने भारत में दिलाई थी सफलता MCU ने अपने पहले फेज की शुरुआत अपने एक-एक सुपरहीरो की कहानी के जरिए की थी. शुरुआत में इन फिल्मों को भारत में बहुत ज्यादा प्रमोट नहीं किया गया था लेकिन फिर भी लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली इन फिल्मों को, देश की हॉलीवुड लवर जनता में अच्छी पॉपुलैरिटी मिलनी शुरू हुई. MCU के शुरुआती सुपरहीरोज जैसे- आयरन मैन, हल्क, थॉर और कैप्टन अमेरिका को इंट्रोड्यूस करने वाली फिल्मों की भारत में कामयाबी लिमिटेड मगर ठीकठाक रही थी. टीवी चैनल्स पर जनता ने इन फिल्मों और सुपरहीरोज को डिस्कवर करना शुरू किया और मार्वल की सुपरहीरो कॉमिक्स ना पढ़ने वाले लोग भी इनके फैन होने लगे.

'बिग बॉस 19' के बाद पलटी प्रणित मोरे की किस्मत! चंद लम्हों में सोल्ड आउट हुआ कॉमेडियन का स्टैंडअप शो
प्रणित मोरे ने 'बिग बॉस' के बाद अपना पहला स्टैंडअप शो अनाउंस किया था. ये खास बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की मौजूदगी में रखा गया थो था, जिसकी देखते ही देखते सभी टिकट्स बिक गईं.












