चीन पर और बढ़ेगी भारत की पैनी नजर, लद्दाख और एलएसी सेक्टर में जल्द तैनात होगा अत्याधुनिक इजरायली ड्रोन
ABP News
इन ड्रोन की खरीद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से दिए गए आपात वित्तीय अधिकार के तहत की गई है, जिसमें चीन के साथ तनातनी के बीच सुरक्षाबलों को 500 करोड़ तक के हथियार और रक्षा से जुड़े साजो-सामान खरीदने की छूट दी गई है.
पूर्वी लद्दाख में पिछले करीब एक साल से भी ज्यादा वक्त से पड़ोसी देश चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच भारतीय सुरक्षाबलों की निगरानी क्षमता में जबरदस्त इजाफा होने जा रहा है. वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लद्दाख सेक्टर और अन्य क्षेत्रों में चीन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारत जल्द ही इजरायल से अत्याधुनिक हेरोइन ड्रोन लेने जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया कि वैश्विक महामारी के चलते हुई देरी के बावजूद भारतीय सुरक्षा बल चार इजरायली ड्रोन जल्द हासिल करने जा रहा है, जिन्हें लद्दाख और एलएसी से लगते हुए अन्य इलाकों में तैनात किए जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि जो ड्रोन जल्द भारत आ रहे हैं वो मौजूदा हेरोइन ड्रोन से ज्यादा एडवांस्ड हैं और पिछले वर्जन के मुकाबले इनकी एंटी-जैमिंग क्षमता कहीं ज्यादा बेहतर है.More Related News