
चारों ओर भरा पड़ा था खजाना, घर की मरम्मत करते वक्त मालामाल हो गया कपल
AajTak
ये कपल अपने घर की मरम्मत कर रहा था, इसी दौरान उन्होंने फर्श की खुदाई करना शुरू कर दिया. यहां इन्हें इतना खजाना मिला, कि ये हैरत में पड़ गए. फिर इसकी कीमत पता की गई.
एक कपल को अपने ही घर में खजाना मिला है. उन्हें इतनी बड़ी रकम मिली, जिसके बारे में कभी सोचा भी नहीं था. इनका कहना है कि ये अपने घर की रसोई में मरम्मत का काम कर रहे थे. इसका फर्श बहुत नीचे था, तो उसे थोड़ा ऊपर करना था. इसके लिए खुदाई की गई. जिसमें इनके हाथ खजाना लग गया. इन्हें यहां सोने और चांदी के ढेर सारे सिक्के मिले हैं. ये सिक्के 60,000 पाउंड (करीब 62 लाख रुपये) कीमत के हैं. वहीं इस कपल का नाम रॉबर्ट और बेकी फूक्स है. इन्हें जरा भी भनक नहीं थी कि इनके घर में खजाना भरा पड़ा है.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इनका घर इंग्लैंड के डोकसेट में स्थित है. ये 17वीं सदी का कॉटेज होम है. रॉबर्ट ने कुदाल की मदद से 2 फीट गहरा गड्ढा खोदा और उसी दौरान उन्हें 400 साल पुराने सोने-चांदी के सिक्के मिल गए. इनकी संख्या 1029 थी. इनमें किंग जेम्स I और किंग चार्ल्स I की आकृति वाले सिक्के भी शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इन सिक्कों को 1642 और 1644 के बीच इस स्थान पर हुए गृह युद्ध के दौरान सुरक्षित रखने के लिए दफनाया गया था. इन्हें जिस किसी ने भी छिपाया, वो कभी वापस लेने नहीं आया.
रॉबर्ट और बेकी ने स्थानीय खोज संपर्क अधिकारी को इस बारे में बताया और फिर इनकी पहचान के लिए ब्रिटिश संग्रहालय में भेज दिया गया. उसके बाद, सिक्कों को डोरसेट के ड्यूक डोरचेस्टर की तरफ नीलामी कराने वालों ने 62 लाख रुपये में इन्हें बेच दिया. कपल ने इस कॉटेज को साल 2019 में खरीदा था. लेकिन तब यहां रहने नहीं आए क्योंकि मरम्मत का कुछ काम बाकी थी. उसी साल अक्टूबर में इन्हें किचन के फर्श के नीचे सिक्के मिले. लेकिन इनकी पहचान की प्रक्रिया में इतने साल का वक्त लग गया. बेकी का कहना है कि जिस घर में वो रहती हैं, वो 400 साल पुराना है. ऐसे में यहां सुधार के लिए बहुत सा काम करना बाकी था.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









