
चर्चा में है स्विंगाथॉन, जहां लोग वन नाइट स्टैंड के लिए जाते हैं! लगता है अजीबोगरीब मेला
AajTak
हाल ही में UK में स्विंगथॉन नाम का एक फेस्टिवल हुआ, जो काफी चर्चा में है. खासकर इसके स्वरूप और यहां होने वाली एक्टिविटिज को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. कुछ लोग जहां इसे एक अश्लील आयोजन बता रहे हैं, वहीं इसे आयोजित करने वाले और इसमें शामिल होने वालों का अलग ही तर्क है.
इंग्लैंड के ग्रांथम के पास एलिंगटन नाम के एक गांव में एक खुले मैदान में टेंट विलेज बनाया गया था. इसके अंदर यहां आने वाले मेहमानों के लिए छोटे-छोटे टेंट थे. वहीं पोल डांस और हॉट टब जैसे तरह-तरह के एडल्ट गेम्स के लिए अलग-अलग एक्टिविटी एरिया भी बनाए गए थे.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के इस छोटे से गांव के पास 17 से 19 जुलाई तक स्विंगाथॉन नाम का फेस्टिवल चला. यहां सिंगल और कपल दोनों तरह के लोग पहुंचे थे. इस फेस्टिवल में एंट्री के लिए प्रति सिंगल 200 पाउंड यानी 23 हजार रुपये और प्रति कपल 250 पाउंड यानी 29 हजार रुपये टिकट की कीमत थी.
यहां मिलते हैं एडल्ट टॉय यहां आने वाले लोग न सिर्फ यहां आयोजित होने वाले खेल और एक्टिविटिज में हिस्सा ले सकते हैं, बल्कि यहां पर एडल्ट टॉय के स्टॉल भी लगाए जाते हैं, जहां पैसा देकर लोग पसंदीदा खिलौना खरीद सकते हैं.
यहां वन नाइट स्टे जैसी भी सुविधा होती है. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप पार्टनर के साथ आएं. यहां एक जैसी सोच वाले दूसरे लोग आसानी से मिल जाते हैं. ऐसे में अगर कोई सिंगल भी है, तो वो अपने मन-माफिक पार्टनर एक दिन या तीन दिन के लिए या फिर तीनों दिन अलग-अलग पार्टनर चुन सकते हैं.
2020 से आयोजित हो रहा है ये इवेंट इस साल आयोजित होने वाले स्विंगाथॉन में 1000 लोग पहुंचे हुए थे. इस फेस्टिवल को आसपास के लोग एक अश्लील कार्यक्रम मानते हैं. वहीं 2020 से इस स्विंगथॉन को आयोजित करने वाले मैथ्यू कोल का कहना है कि किसी स्विंगर्स समुदाय का कोई वैसा कार्यक्रम नहीं है, जहां कटोरे में चाबियां रखकर उससे चुनने के लिए कहा जाता है और वहां गंदे संगीत पर अश्लील गतिविधियां शुरू हो जाती है.
वन नाइट स्टे से कहीं ज्यादा है इवेंट कोल का कहना है कि यह एक सम्मानजनक आयोजन है. जहां लोग अपनी नॉर्मल जिंदगी से कुछ देर के लिए समय निकालकर यहां आते हैं और वे जो कुछ भी करते हैं, उसका तरीका सुरक्षित होता है. यह एक तरह से एडल्ट अल्टरनेटिव लाइफस्टाइल इवेंट है. यह लोगों के लिए वन नाइट स्टे जैसी चीजों से कहीं ज्यादा हो सकता है. यहां रिश्तों और दोस्ती की शुरुआत होती है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










