
चमौली: पहाड़ों में बर्फबारी, नीती घाटी में जम गया नदियों का पानी
AajTak
चमौली में जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऊंचाई वाली जगहों पर तापमान माइनस 10 से भी ज्यादा लुढ़क चुका है. वहीं पहाड़ी झरने और बहती नदियां पूरी तरह से बर्फ में तब्दील होने के बाद अब कांच की तरह दिख रही हैं. इस समय नीती घाटी में कई जगहों पर बर्फ के पहाड़ देखने को मिल सकते हैं.
उत्तराखंड के चमौली जनपद में ठंड का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऊंचाई वाली जगहों पर तापमान माइनस 10 से भी ज्यादा लुढ़क चुका है. पानी की एक-एक बूंद जम गई है. बहते नाले, झरने पूरी तरह से कांच की आकृति की तरह दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में नीति घाटी हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. वहीं सबसे ज्यादा ठंड का प्रकोप नीति घाटी में देखने को मिल रहा है. जहां पानी की एक-एक बूंद जमकर पाले में तब्दील हो गई है. पाला इतना मतबूत है कि पत्थर फेंकने से भी नहीं टूट रहा है. जहां सड़कें घने पाले से ढकी हुई हैं, वहीं पहाड़ी झरने और बहती नदियां पूरी तरह से बर्फ में तब्दील होने के बाद अब कांच की तरह दिख रही हैं. इस समय नीती घाटी में कई जगहों पर बर्फ के पहाड़ देखने को मिल सकते हैं. क्योंकि यहां ठंड का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण यहां का पानी पूरी तरह से जम गया है.
नीति घाटी में जम गया नदियों का पानी
दिसंबर में मौसम अलग-अलग तरह से नजर आ रहा है. कभी तेज धूप तो कभी बारिश. ठंड तो नाम मात्र की है लेकिन दिसंबर के अंत तक न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की संभावना है. फिलहाल मौसम साफ रहेगा, लेकिन 06 और 07 को पूरे बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी दो-तीन बार पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है. दिसंबर का महीना. इस वजह से मौसम में बदलाव आएगा.
कई जगहों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिणी ओडिशा, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है.
(रिपोर्ट- कमल नयन सिलोड़ी)

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










