
घर लाइए TVS का शानदार टू-व्हीलर, कीमत महज 49 रुपये रोजाना!
AajTak
TVS Motor Company ने एक नई स्कीम लॉन्च की है. इसमें आप मात्र 49 रुपये रोजाना की कीमत पर एक नई चमचमाती टू-व्हीलर अपने घर ला सकते हैं.
TVS Motor Company ने एक नई स्कीम लॉन्च की है. इसमें आप मात्र 49 रुपये रोजाना की कीमत पर एक नई चमचमाती टू-व्हीलर अपने घर ला सकते हैं. (Photos : TVS Motors) कंपनी ने अपने TVS XL100 रेंज के लिए 49 रुपये रोजाना की स्कीम पेश की है. कंपनी के इस मल्टी पर्पज वीकल के TVS XL100 iTOUCHstart वैरिएंट पर ये ऑफर वैलिड है. आगे जानें इसके खास फीचर्स. कंपनी की इस स्कीम के लिए आपको हर रोज 49 रुपये देने की जरूरत नहीं है. बल्कि आपको पूरे महीने में एक बार 49x30 यानी 1,470 रुपये की किस्त देनी होगी. इसकी एक्स शो-रूम कीमत 48,364 रुपये है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












