
घर जल्दी भेजा तो गुस्सा हुई महिला, कार से चाकू लाई और Boss को सरेआम मार डाला!
AajTak
अमेरिका के मिशिगन में McDonald’s की एक महिला कर्मचारी ने गुस्से में आकर अपनी मैनेजर की चाकू से हत्या कर दी. 26 साल की अफेनी मुहम्मद नाम की महिला ने अपनी मैनेजर जेनिफर हैरिस (39 साल) पर चाकू से लगातार 15 बार हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
अमेरिका के मिशिगन में McDonald’s की एक महिला कर्मचारी ने गुस्से में आकर अपनी मैनेजर की चाकू से हत्या कर दी. 26 साल की अफेनी मुहम्मद नाम की महिला ने अपनी मैनेजर जेनिफर हैरिस (39 साल) पर चाकू से लगातार 15 बार हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना 12 जुलाई की है. अफेनी को इस बात से गुस्सा था कि मैनेजर उसके प्रदर्शन (Performance) की वजह से बार-बार काम से जल्दी घर भेज देती थी. घटना से एक दिन पहले ही (11 जुलाई को ) अफेनी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपनी मैनेजर जेनिफर हैरिस के बारे में काफी गुस्से में बातें कर रही थी.
वीडियो शेयर कर कही ये बात डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, चाकू से जानलेवा हमले से एक दिन पहले, मुहम्मद ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने 39 वर्षीय हैरिस पर धमकाने का आरोप लगाया था. मैकडॉनल्ड्स की पूर्व कर्मचारी अपने प्रदर्शन के कारण जल्दी घर भेजे जाने से नाराज़ थी. मैकडॉनल्ड्स कर्मचारी ने वीडियो में बताया कि अफ़ेनी मुहम्मद ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा, "कल मुझे जल्दी घर भेज दिया गया. आज भी उसने मुझे जल्दी घर भेज दिया. मैं बता रहा हूं, वो बहुत बदमाश है, ये सब मजाक नहीं है.
मैकडॉनल्ड्स की कर्मचारी ने आगे बताया कि उसे यह समझना होगा कि सिर्फ़ इसलिए कि वह एक मां है और उसके बच्चे हैं, इसका मतलब यह नहीं कि वह दुकान में आकर लोगों का अनादर कर सकती है, ऐसे बात कर सकती है जैसे सब उससे नीचे हैं, वह सबको नीचा दिखाने की कोशिश करती है. उसके मन में ज़रा भी इज़्ज़त नहीं है और यह बिल्कुल भी मजाक नहीं है. वह मुझे बार-बार घर भेजती रहती है, यह मजाक नहीं है. महिला ने अपने मैनेजर पर निगेटिव एनर्जी फैलाने और लोगों के बारे में गपशप करने का आरोप लगाया. फिर उसने मुझसे कहा कि मैं लोगों पर झपट रही हूं, नहीं, नहीं, नहीं, यह झूठ है, मैं लोगों पर झपटती नहीं. मैं ऐसा नहीं करती. मैं शांति से रहती हूं.
चाकू मारने की घटना वाले दिन क्या हुआ था? गुरुवार को, 39 वर्षीय जेनिफर हैरिस ने मुहम्मद को एक बार फिर बहस के बाद जल्दी घर भेज दिया. पुलिस के अनुसार, मुहम्मद ने हैरिस से कहा कि वह वापस आ जाएगी. फिर वह अपनी कार में गई और चाकू ले आई. इसके बाद वह मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में वापस गई और अपने मैनेजर पर चाकू से हमला करने लगी. यह हमला ड्राइव-थ्रू से गुज़र रहे एक ग्राहक ने देखा और उसे रोकने के लिए हवा में गोली चला दी.
महिला पर हत्या का केस दर्ज क्लिक ऑन डेट्रॉयट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सहायक अभियोजक हेंजवेल्ड (assistant prosecutor Hengeveld) ने मुहम्मद की सुनवाई के दौरान कहा, "उसने एक हथियार निकाला जो 3 इंच से अधिक लंबा चाकू था, और उसने पीड़िता पर कई बार लगभग 15 बार तक वार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. हैरिस को चाकू मारने के बाद, मुहम्मद ने कथित तौर पर घटनास्थल से भागने की कोशिश की, लेकिन ग्राहक ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. शुक्रवार को अफेनी को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उस पर हत्या का मामला दर्ज किया और जमानत की रकम 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) रखी गई है.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









