
ग्लोबल टेरर पर बेस्ड होगा करीना का नया प्रोजेक्ट! कुछ घंटों में खुलेगा सस्पेंस
AajTak
करीना ने अपनी पोस्ट में इस प्रोजेक्ट को लेकर काउंटडाउन टाइम शेयर किया है. करीना कपूर खान ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें बताया गया है कि खूंखार अटैक की वजह से इटली में 9, जापान में 7, बांग्लादेश में 7 और भारत से एक शख्स मारा गया है. टाइटल है- 12 Hours Of Terror! इस सस्पेंस से पर्दा बुधवार रात 9.20 बजे उठेगा.
करीना कपूर खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर हिंट दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ये करीना कपूर खान का अगला प्रोजेक्ट होगा. करीना की ये फिल्म ग्लोबल टेरर अटैक की सच्ची घटनाओं पर बेस्ड होगी.
इंडिया की मशहूर गेमिंग इन्फ्लूएन्सर पायल गेमिंग का एक एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को पुरुष के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. पायल का कहना है कि ये वीडियो उनका नहीं है, फेक है. करीब 3 साल पहले इन्फ्लूएन्सर अंजलि अरोड़ा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. पायल को सपोर्ट करते हुए अंजलि ने पोस्ट शेयर की है.

एक्टर धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया. उनके अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभाओं में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार और प्रशंसक शामिल हुए थे. थिएटर ओनर मनोज देसाई ने हेमा मालिनी द्वारा अलग प्रार्थना सभा आयोजित करने को समझदारी बताया और कहा कि अच्छा हुआ कि वो देओल परिवार की प्रेयर मीट में नहीं आईं.











