
ग्रे बिकिनी पहन रिलैक्स मोड में मौनी रॉय, शेयर की थ्रोबैक फोटोज, वायरल
AajTak
रेत पर लेटी मौनी खुले बालों को लहराते हुए पोज दे रही हैं. उनके सामने किताब भी रखी हुई है. इस फोटो को शेयर कर मौनी ने लिखा 'बाहर गर्मी थी और मैं कुछ इंडोर सॉन्ग सुन रही थी, या शायद कविता, भूल गई, Dizzy Dizzy'.
एक्ट्रेस मौनी रॉय की ग्लैमरस तस्वीरें आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं. मालदीव वेकेशन के बाद से मौनी की बिकिनी फोटोज की बाढ़ सी आ गई है. हाल ही में उन्होंने ग्रे बिकिनी में मालदीव से अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. समंदर किनारे सफेद रेत पर रिलैक्स मोड में मौनी की ये स्टनिंग फोटोज काफी पसंद की जा रही हैं. रेत पर लेटी मौनी खुले बालों को लहराते हुए पोज दे रही हैं. उनके सामने किताब भी रखी हुई है. इस फोटो को शेयर कर मौनी ने लिखा 'बाहर गर्मी थी और मैं कुछ इंडोर सॉन्ग सुन रही थी, या शायद कविता, भूल गई, Dizzy Dizzy'.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












