
ग्रेटर नोएडा: एप के जरिए दोस्ती कर युवक के साथ किया कुकर्म, मामले में 4 लोग गिरफ्तार
ABP News
सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने झांसे में लेकर अशलील वीडियो बनाने वाले गैंग का ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रेटर नोएडा: एप के जरिए लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर पैसे ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा से पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने झांसे में फंसाता है और फिर अशलील वीडियो बनकार उनसे भारी रकम ऐंठता है. पुलिस ने इस गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस को एक शिकायत मिली जिसमें एक युवक ने बताया कि उसके साथ कुछ लोगों ने पहले मारपीट की और फिर कुकर्म किया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पहले युवक को सोशल मीडिया के माध्यम से अपना निशाना बनाया और उसके साथ मारपीट व कुकर्म किया. वहीं, उसकी अश्लील वीडियो बनकार वायरल करने की धमकी दी और उससे 2 लाख रुपये की डिमांड की.More Related News
