
गोविंदा की पत्नी के कमेंट से नाराज कश्मीरा शाह, बोलीं 'कौन है सुनीता?'
AajTak
गोविंदा और उनके भांजे कृषा अभिषेक के बीच चल रहे पारिवारिक अनबन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले दिनों ही गोविंदा अपनी पत्नी समेत द कपिल शर्मा शो पहुंचे थे. जहां कृष्णा अभिषेक शूटिंग से गायब नजर आए थे. ऐसे में सुनीता ने कृष्णा को लेकर मीडिया में एक इंटरव्यू भी दिया है. जिसके जवाब में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा साह ने हमसे बातचीत की है.
The Kapil Sharma शो में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे हैं. इस दौरान शूटिंग से गोविंदा के भांझे कृष्मा गायब नजर आए. ऐसे में सुनीता ने एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा को काफी कुछ कहा है. साथ ही सुनिता ने यह भी कहा कि वे जब तक जिंदा रहेंगी, तब तक सुलझने की कोई गुंजाइश नहीं है.वहीं कृष्णा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे सबकुछ गणपति बप्पा पर छोड़ते हैं.
उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











