
गेम्स, चॉकलेट और ढेर सारा खाना..., Google ऑफिस में यूं इंजॉय करते हैं कर्मचारी, VIDEO
AajTak
Google की सॉफ़्टवेयर इंजीनियर, सलोनी राखोलिया ने अपने दफ्तर के वर्क कल्चर से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया. ये दुनियाभर के दफ्तरों और कंपनियों से बहुत अलग और खास है.
दुनियाभर में अरबों लोग प्राइवेट दफ्तरों में काम करते हैं. आम तौर पर लोग नाश्ता करते घर से निकलते हैं, लंच पैक करके ले जाते हैं. दिन भर काम करते हैं और लंच टाइम में लंच के बाद वापस काम और फिर घर. कुल 8 या 9 घंटों में अधिकतर समय काम में ही जाता है. लेकिन हाल में गूगल की एक महिला कर्मचारी ने जब अपने दफ्तर का एक दिन दिखाया तो ये बिलकुल आम नहीं था.
Google की सॉफ़्टवेयर इंजीनियर, सलोनी राखोलिया ने अपने दफ्तर के वर्क कल्चर से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया. सुबह 9.20 बजे अपने दिन की शुरुआत करते हुए, सलोनी Google ऑफिस पहुंचती है. यहां नाश्ते के लिए जाने से पहले वह अपने शिड्यूल चेक करती है. ब्रेकफास्ट एरिया में कर्मचारियों के लिए रखा गया खाना इतना सारा और इतनी वैराइटी का है कि आंखें चौंधिया जाएं.
जैसे-जैसे दिन बढ़ता है, सलोनी हमें अपनी दिनचर्या के बारे में बताती हैं, जिसमें मीटिंग और कोडिंग सेशन में भाग लेना शामिल है. हालांकि, यह सब काम या कोई खेल नहीं है. वीडियो में सलोनी के समय पर लिए गए ब्रेक को भी दिखाया गया है, जिसमें वे ऑफिस जिम में क्विक वर्कआउट सेशन करती हैं.
इसके बाद आता है लंच टाइम और यहां फिर खाने की बड़ी वैराइटी दिखाई पड़ती है. सब कुछ मुफ्त. इसके अलावा टॉफी, चॉकलेट, स्नैक्स और ढेर सार ड्राइफ्रूट्स भी उपलब्ध रहते हैं. इस वीडियो को लगभग 24 लाख बार देखा गया है. इसपर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इस वर्क कल्चर पर हैरानी जता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि कर्मचारियों के लिए इतना अधिक कोई कंपनी नहीं करती. एक यूजर ने कहा- इसीलिए लोग गूगल में नौकरी पाना चाहते हैं.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











