
गुजरात: कार में एयर फिल्टर के नीचे मिली 1.47 करोड़ की ड्रग्स, तस्करी में दो महिलाएं भी शामिल
AajTak
गुजरात में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 1.47 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है. इस मामले में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ड्रग्स को गाड़ी के बोनट में एयर फिल्टर के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
गुजरात में ईस्ट कच्छ पुलिस ने बीती रात कच्छ के सामख्याली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 1.47 करोड़ की कोकीन जब्त की. इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई ईस्ट कच्छ के पुलिस अधीक्षक सागर बागमर के निर्देश पर की गई, जो ड्रग्स के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन को अंजाम दे चुके हैं.
जानकारी के अनुसार, सामख्याली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पंजाब से आ रही एक कार को रोका गया. उसमे दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थे. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो बोनट में एयर फिल्टर के नीचे छिपाई गई 147.67 ग्राम कोकीन बरामद हुई. इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.47 करोड़ रुपये आंकी गई है.
यह भी पढ़ें: एयरक्राफ्ट ने समंदर में खोज निकाली ड्रग्स से लदीं बोट्स... अरब सागर में इंडियन नेवी का बड़ा ऑपरेशन
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे इस ड्रग्स की खेप को कहां ले जा रहे थे और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क है.
गुजरात पुलिस और ईस्ट कच्छ पुलिस लगातार ड्रग्स पर नकेल कस रही है. पुलिस अधीक्षक सागर बागमर के नेतृत्व में पहले भी करोड़ों की ड्रग्स बरामद हो चुकी है. इस कार्रवाई को ड्रग्स माफिया के खिलाफ एक और बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस का कहना है कि ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है. आरोपियों से पूछताछ के बाद ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होगी.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










