
गलती से तोड़ी प्रेमिका की हड्डी, फिर इंश्योरेंस के लिए किया नाटक, हुआ अरेस्ट
AajTak
चीन में एक कपल ने बीमा राशि पाने के लिए झूठा सड़क हादसा रचाया, लेकिन बीमा कंपनी की शक पर पुलिस जांच में सच सामने आ गया. कार पर कोई नुकसान नहीं मिला, हादसा स्थल भी सुनसान था और तस्वीरों भी नकली लगी. जांच में पता चला कि कपल ने जानबूझकर फर्जी कहानी बनाई थी.
चीन में एक कपल की अजीब और चौंकाने वाली हरकत ने सभी को हैरान कर दिया. एक मामूली मज़ाक इतना बड़ा हादसा बन गया कि लड़के वांग ने खेल-खेल में अपनी प्रेमिका लैन को गंभीर रूप से घायल कर दिया. महंगा इलाज करवाने में असमर्थ दोनों ने मिलकर बीमा कंपनी को धोखा देने की योजना बनाई. उन्होंने खाली चौराहे पर नकली सड़क हादसे का ऐसा नाटक रचा मानो वांग ने कार से गलती से लैन को टक्कर मार दी हो. पुलिस के सामने भी दोनों ने यही झूठ दोहराया और अपने रिश्ते को छिपाए रखा. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्सर झगड़ा करने वाला यह कपल पंजिहुआ शहर का रहने वाला था और पैसे बचाने के चक्कर में उन्होंने सच और कानून—दोनों से खिलवाड़ कर डाला.
जानें क्या था मामला चीन में एक लड़के वांग ने मजाक- मजाक में अपनी प्रेमिका लैन को घायल कर दिया. वह उसकी पीठ पर कूद गया जिससे लैन की चेस्ट की हड्डी टूट गई. इलाज बहुत महंगा होने वाला था, इसलिए दोनों ने मिलकर बीमा कंपनी से पैसे लेने के लिए एक नकली सड़क दुर्घटना का ड्रामा रच दिया. घटना के लगभग एक घंटे बाद वांग लैन को एक खाली चौराहे पर ले गया और उसे कार के पीछे लिटाकर ऐसे दिखाया जैसे उसने उसे गलती से टक्कर मार दी हो.
बाद में दोनों ने पुलिस को भी यही झूठी कहानी बताई और यह बात छिपाई कि वे कपल हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, वांग नाम के इस व्यक्ति ने कथित तौर पर एक गलती में अपनी प्रेमिका की चेस्ट की हड्डी तोड़ दी और बाद में बीमा राशि का दावा करने के लिए एक कार दुर्घटना का नाटक किया.कपल लंबे समय से एक रिश्ते में थे और पंजिहुआ शहर में रहते थे. बताया जाता है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था.
पुलिस से छिपाई सच्चाई यह घटना जून 2024 की है. वांग अपनी प्रेमिका लैन के साथ मजाक कर रहा था. वह अचानक उसकी पीठ पर कूद पड़ा और उसे उठाने के लिए कहा. अचानक ज्यादा दबाव पड़ने से लैन की चेस्ट की हड्डी टूट गई. चोट लगने के बाद भी दोनों तुरंत अस्पताल नहीं गए. जब उन्होंने इंटरनेट पर इलाज के खर्च के बारे में पता किया, तो उन्हें लगा कि इलाज बहुत महंगा होगा. इसलिए दोनों ने मिलकर फैसला किया कि वे बीमा कंपनी से पैसा पाने के लिए एक नकली सड़क दुर्घटना का नाटक करेंगे. लगभग एक घंटे बाद वांग लैन को एक सुनसान सड़क पर ले गया.
पुलिस के मुताबिक, उसने लैन को कार के पीछे हिस्से पर लिटा दिया और ऐसा दिखाया जैसे उसने गलती से कार से उसे टक्कर मार दी हो. रिपोर्ट दर्ज कराते समय उन्होंने यह बात भी छिपाई कि वे एक कपल हैं. इसके बाद लैन को अस्पताल में भर्ती किया गया. वांग ने आर्थिक परेशानी का बहाना बनाकर बीमा कंपनी से इलाज के लिए हजारों युआन एडवांस में दिलवा लिए. अस्पताल से छुट्टी मिलने पर लैन ने 2,00,000 युआन (करीब 28,000 डॉलर) का दावा किया और अपनी चोट का असली कारण छुपाती रही.
जांच के बाद पुलिस को क्या मिला? बीमा कंपनी को इस मामले में कई बातें अजीब लगीं, जैसे वांग और लैन का आपस में करीबी रिश्ता. इसलिए उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जब पुलिस ने जांच की, तो उन्हें वांग की कार पर किसी भी तरह की टक्कर या नुकसान के निशान नहीं मिले. साथ ही, जिस जगह हादसा बताया गया था, वह पूरी तरह सुनसान थी, जिससे शक और बढ़ गया. पुलिस को यह भी पता चला कि यह जोड़ा पहले भी कई बार आपस में झगड़ा कर चुका है.

रीवा से अचानक वायरल स्टार बनने पर मनीष कहते हैं कि लोग उन्हें पहचानने लगे हैं, जिससे गर्व भी होता है और जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. उनका कहना है कि इस वीडियो ने सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि बघेली भाषा की लोकप्रियता को भी बढ़ावा दिया है.'मालिक… थोड़ा-सा ट्रक पलट गया!' से वायरल हुए मनीष पटेल की पूरी कहानी.

वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों की राय दो हिस्सों में बंटी दिखाई दी. कई यूजर्स ने एनआरआई द्वारा उठाई गई चिंताओं से पूरी तरह सहमति जताई, जबकि दूसरी तरफ कुछ लोगों का मानना था कि भारत की सामुदायिक जुड़ाव, सांस्कृतिक अपनापन और परिवार का साथ ये ऐसी चीजें हैं जिनकी भरपाई दुनिया की कोई भी सुविधा नहीं कर सकती.

Aaj 11 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 11 दिसंबर 2025, दिन- गुरुवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि दोपहर 13.56 बजे तक फिर अष्टमी तिथि , पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.54 बजे से दोपहर 12.35 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.32 बजे से दोपहर 14.50 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










