
खान तिकड़ी से ज्यादा अक्षय कुमार के पास फिल्में, 2023 का कैलेंडर फुल, दांव पर लगे करोड़ों
AajTak
फ्लॉप चल रहे खिलाड़ी कुमार की 2023 में टोटल 6 फिल्में आनी हैं. जिनमें से एक सेल्फी रिलीज हो चुकी है. पूरे साल के लिए खिलाड़ी कुमार का कैलेंडर बुक है. जिसकी शुरुआत 24 फरवरी से हो चुकी है. खिलाड़ी कुमार चाहे हर नई फिल्म के साथ पिट रहे हों, पर मेकर्स अभी भी उनपर दांव खेल रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का करियर हमेशा पटरी पर नहीं रहा है. उन्होंने वो दौर भी देखा है जब उनकी बैक टू बैक मूवीज फ्लॉप हुईं. फिर वो समय भी आया जिस मूवी में काम किया उसने करोड़ों कमाकर दिए. पिछले साल से खिलाड़ी कुमार का बुरा फेज चल रहा है. 2023 में अक्षय कुमार उम्मीद की 'सेल्फी' लेकर आए हैं. 24 फरवरी की आई इस मूवी की किस्मत इस वीकेंड पता लग जाएगी. पर एक बात है जो आपको हैरान कर सकती है.
अक्षय पर करोड़ों का दांव बैक टू बैक फ्लॉप देने वाले खिलाड़ी कुमार की 2023 में टोटल 6 फिल्में आनी हैं. जिनमें से एक सेल्फी रिलीज हो चुकी है. पूरे साल के लिए खिलाड़ी कुमार का कैलेंडर बुक है. जिसकी शुरुआत 24 फरवरी से हो चुकी है. गौर फरमाने वाली ये है कि खिलाड़ी कुमार चाहे हर नई फिल्म के साथ पिट रहे हों, पर मेकर्स अभी भी उनपर दांव खेल रहे हैं. तभी तो एक्टर के पास खान तिकड़ी से ज्यादा फिल्में हैं.
तीनों खान नहीं, अक्षय के पास सबसे ज्यादा फिल्में आमिर खान तो लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद ब्रेक पर निकल गए. शाहरुख खान की जनवरी में पठान रिलीज हुई और छा गई. इस साल शाहरुख की डंकी और जवान भी रिलीज होगी. बात करें सलमान खान की तो, 2023 में उनकी 'किसी का भाई किसी की जान' और टाइगर 3 रिलीज होंगी. 2023 में तीनों खान का फिल्मी कैलेंडर आमिर-0, शाहरुख-3, सलमान-2 मूवी... कुछ ऐसा है. इस वक्त तीनों खान से ज्यादा प्रोजेक्ट अक्षय कुमार के पास हैं. उनकी बैक टू बैक फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला अब शुरू हो चुका है. जानते हैं अक्षय की 2023 में आने वाली इन फिल्मों के बारे में.
-बड़े मियां छोटे मियां -OMG 2 -Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक -कैपसूल गिल -वेडात मराठे वीर दौडले सात (कैमियो)
इन सभी प्रोजेक्ट्स में कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है. कुछ की शूटिंग जारी है. ऐसा भी संभव है कुछ मूवीज की रिलीज डेट 2024 के लिए खिसक जाए. पर अभी के लिए ये सभी मूवीज 2023 के लिए शेड्यूल हैं. इन सभी मूवीज में से अक्षय कुमार की कौन ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर काटती है, इसका सही आंकलन साल के अंत में हो पाएगा. तब तक के लिए फैंस अपने फेवरेट एक्टर की फिल्मों की रिलीज के इंतजार में बैठे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











