
खाकी वर्दी, कंधे पर 3 स्टार, हाथ में नकली पिस्टल..., लखनऊ पुलिस ने 10वीं फेल फर्जी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
AajTak
लखनऊ के चारबाग और नाका के होटलों में चेकिंग के नाम पर वसूली करने वाले फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने होमगार्ड विभाग में लड़कियों की नौकरी लगवाने के नाम पर भी लाखों की ठगी की है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग और नाका के होटलों से चेकिंग के नाम पर वसूली करने वाले 10वीं फेल फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से बंदूक जैसा दिखने वाला लाइटर भी बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने होमगार्ड विभाग में नौकरी के नाम पर भी कुछ लड़कियों से पैसे ऐंठे थे. पुलिस ने आरोपी को वर्दी के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति पिछले कई महीनों से चारबाग और नाका इलाके के होटलों में जाकर फायर उपकरण न होने का हवाला देकर संचालकों और मैनेजर को रौब में लेकर उनसे वसूली करता था. इसके अलावा उसने होमगार्ड विभाग में नैकरी लगाने के नाम पर 6 लड़कियों से भी लाखों की ठगी की.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपी देवरिया के दाद्दन भटनी का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने करीब एक हजार लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह को आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, एटीएम कार्ड, लोन दस्तावेज सहित तमाम फर्जी कागजात व नकदी बरामद हुई है. आरोपी सस्ते ब्याज की दर से लोन देने का लालच और गूगल पर लोन से संबंधित जानकारी देने के बाद में लोगों को अपने झांसे में फंसाते थे.
विज्ञापन के जरिए नंबर का करते थे प्रचार-प्रसार एसटीएफ की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग गूगल पर विज्ञापन के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर का प्रचार-प्रसार करते हैं. फिर अलग-अलग राज्यों के सभी प्रकार के लोन के बारे में जानकारी हासिल करते थे. इसके बाद जरूरतमंदों को सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का लालच देकर फाइल चार्ज, जीएसटी और बीमा के नाम पर बैंक अकाउंट में पैसे डलवा लेते थे. जब लोग उन्हें फोन करते तो वे उस नंबर को बंद करके दूसरे नंबर से काम को शुरू कर देते थे.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









