
खतरों के खिलाड़ी 11 में वापसी करेंगे सौरभ राज जैन? ये तस्वीर दे रही सबूत
AajTak
सौरभ इस फोटो में वो स्टंट परफॉर्म करते दिख रहे हैं जो अभी तक शो में हुआ ही नहीं है. फोटो में सौरभ एक चेयर में बैठे हुए हैं. उनके हाथ में रॉड है और वे टास्क परफॉर्म कर रहे हैं. बिजली के झटके से जुड़ा ये टास्क है, जो पिछले कई सीजन्स में भी हो चुका है.
खतरों के खिलाड़ी 11 से टीवी के पॉपुलर कृष्ण यानि सौरभ राज जैन का सफर खत्म हो चुका है. निराशाजनक बात ये रही कि सभी टास्क में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बावजूद, बिना फीयर फंदा मिले सौरभ राज जैन को एलिमिनेशन स्टंट करना पड़ा. एलिमिनेशन स्टंट भी सौरभ ने बेहतरीन किया लेकिन दूसरों के मुकाबले ज्यादा वक्त लेने के चलते सौरभ को शो से बाहर होना पड़ा.More Related News













