
खतरे में Charu Asopa और Rajeev Sen की शादी! एक्ट्रेस ने कही यह बात
AajTak
चारू और राजीव की शादी साल 2019 में हुई थी. पिछले साल नवंबर के महीने में दोनों ने बेटी का स्वागत किया था. बेबी गर्ल की दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर क्यूट फोटोज शेयर करते नजर आते हैं.
अफवाहों की मानें तो आजकल टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन के बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. हाल ही में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने बेटी जियाना की एक फोटो यूट्यूब पर अपलोड की थी. इसके साथ ही राजीव को यह कहते देखा गया था कि कितने समय से वह अपनी बेटी से नहीं मिले हैं और उसे वह काफी मिस कर रहे हैं. राजीव ने नोट में लिखा था, "जियाना, डैडी के पास वापस आ जाओ. इतना ट्रैवल करना आपके लिए सेफ नहीं है. आपको मैंने लंबे समय से देखा तक नहीं है. जल्द आ जाओ और मेरे साथ आकर खेलो."

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











