
खतरनाक Experiment की भेंट चढ़ा बच्चा, बंदर संग पला, फिर हुई दर्दनाक घटना
AajTak
बच्चे के माता पिता ने एक्सपेरिमेंट 9 महीने बाद बंद कर दिया गया. लेकिन तब तक साफ था कि बच्चा इंसान से ज्यादा जानवरों जैसा व्यवहार कर रहा है. उसका बाद में दर्दनाक अंत भी हुआ.
तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे के साथ उसके ही माता पिता ने जो किया, उसे आज तक लोग अमानवीय बताते हैं. इसका इस्तेमाल एक्सपेरिमेंट के लिए किया गया था. उसे एक चिंपांजी के साथ बड़ा किया गया. इन दोनों के ही अजीबोगरीब टेस्ट लिए जाते थे. नतीजा ये हुआ कि डोनाल्ड नाम का ये बच्चा अजीब व्यवहार करने लगा था. उसने लोगों को काटना, चिंपाजी की तरह उछलना और खाना छीनना शुरू कर दिया. एक्सपेरिमेंट 9 महीने बाद बंद कर दिया गया. लेकिन तब तक साफ था कि डोनाल्ड इंसान से ज्यादा जानवरों जैसा व्यवहार कर रहा है. उसका बाद में दर्दनाक अंत भी हुआ, कैसे इस पर आगे बात करते हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस अजीब एक्सपेरिमेंट की शुरुआत साल 1931 में हुई. डोनाल्ड के पिता विन्थ्रोप और मां लुएला केलॉग मनोवैज्ञानिक थे. ये एक बेबी चिंपाजी को अपने घर लेकर आए. इसे गुआ नाम दिया. इसे उन्होंने बेटे डोनाल्ड की बहन कहा. इन दोनों के साथ अब एक्सपेरिमेंट किया जाना था. ये फैसला हुआ कि एक्सपेरिमेंट पांच साल तक चलेगा. दोनों को ही इंसानों की तरह पाला गया लेकिन साथ में. एक्सपेरिमेंट का उद्देश्य ये पता लगाना था कि चिंपाजी इंसान की तरह किस हद तक व्यवहार कर पाएगा. लेकिन इसका उलटा हुआ. जब प्रोजेक्ट शुरू हुआ तो गुआ यानी चिंपाजी 7 महीने का था और डोनाल्ड 10 महीने का था.
एक्सपेरिमेंट के तहत चिंपाजी और डोनाल्ड के साथ एक जैसा व्यवहार होता था. इनके साथ बच्चों जैसी बात की जाती, एक ही तरीके से सुलाया जाता, खेलने के लिए एक जैसे खिलौने दिए गए, एक साथ एक ही तरह का खाना दिया जाता, एक जैसे कपड़े पहनाए जाते. इनके साथ हुए कुछ टेस्ट बेहद घातक थे. एक में इन्हें साथ में खिलौने वाली गाड़ी पर बिठाकर गोल गोल घुमाया गया. जिसका वीडियो आज भी वायरल है. ये एक्सपेरिमेंट तब रुका जब डोनाल्ड जोर जोर से रोने लगा. एक अन्य टेस्ट में दोनों को बंदूक चलने की तेज आवाजें सुनाई गईं, ताकि देखा जाए कौन पहले प्रतिक्रिया देता है.
इनके सिर पर चम्मच मारी जाती ताकि पता लगा सकें कि इनकी खोपड़ी में होने वाली आवाज में क्या अंतर है. टेस्ट बिना रुके दिन के 12 घंटे और हफ्ते के सात दिन तक होते थे. फिर इस पर डोनाल्ड के पिता ने 1933 तक एक किताब लिखी. एक्सपेरिमेंट 28 मार्च, 1932 को बंद हुआ. जब गुआ को पुनर्वास प्रक्रिया के जरिए ऑरेंज पार्क प्राइमेट कॉलोनी में वापस भेज दिया गया. बच्चा डोनाल्ड जानवरों जैसा व्यवहार ज्यादा करने लगा था. डोनाल्ड के माता पिता की 1972 में मौत हो गई. एक साल बाद 43 साल की उम्र में डोनाल्ड ने भी आत्महत्या कर ली.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










