
क्रिसमिस पर इजरायल की बड़ी एयर स्ट्राइक, गाजा में दागे गए बम-बारूद, बच्चों समेत मारे गए 70 लोग
AajTak
इजरायल ने क्रिसमिस की पूर्व संध्या से लेकर सोमवार की सुबह तक गाजा को बम और गोला-बारूद से पाट दिया है. हवाई हमले में करीब 70 लोग मारे गए हैं, इनमें से कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं, पोप फ्रांसिस ने युद्ध को लेकर अफसोस जताया है. अब तक गाजा में 20 हजार से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं.
इजरायल और हमास के बीच 80 दिन से युद्ध चल रहा है. दोनों तरफ से हवाई और जमीनी हमले किए जा रहे हैं. इस बीच, क्रिसमस पर इजरायल ने गाजा में जबरदस्त एयर स्ट्राइक की है. इसमें बच्चों समेत करीब 70 लोग मारे गए हैं. गाजा पट्टी में यह हवाई हमला सबसे घातक माना जा रहा है. रविवार की आधी रात से कुछ घंटे पहले इजरायली की तरफ से हवाई हमला किया गया और सोमवार की सुबह (क्रिसमस) तक सिलसिलेवार हमले होते रहे. स्थानीय निवासियों और फिलिस्तीनी मीडिया ने बताया कि इजराइल ने मध्य गाजा में हवाई और जमीनी गोलाबारी बढ़ा दी है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हवाई हमले में करीब 70 लोग मारे गए. ये हमले एक शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर किए गए. इसकी चपेट में कई घर आए हैं. गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो गई है, इनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं.
'इजरायल ने कहा, घटना की समीक्षा कर रहे हैं'
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने कहा, इजरायली ने मध्य गाजा में मघाजी को निशाना बनाकर हवाई हमले किए. वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि वो मघाजी घटना की रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है. हम नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इधर, हमास ने उन आरोप का खंडन किया है, जिसमें इजरायी सेना ने कहा था कि हमास के लड़ाके घनी आबादी वाले इलाकों में छिपे हैं या नागरिकों को ढाल बनाकर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
'मुख्य सड़कों पर बमबाजी की जा रही है'
फिलिस्तीनी रेड क्रीसेंट ने घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाए जाने के फ़ुटेज जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि इजरायली युद्धक विमान मध्य गाजा के बीच मुख्य सड़कों पर बमबारी कर रहे हैं, जिससे एम्बुलेंस और इमरजेंसी वाहनों के रास्ते में बाधा आ रही है. डॉक्टर्स ने बताया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में भी इजरायल ने हवाई हमला किया है, इसमें आठ फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं.

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायेद अल नहयान के भारत दौरे ने पाकिस्तान में फिर से पुरानी डिबेट छेड़ दी है. पाकिस्तान के विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तानी नेतृत्व की वजह से हमें भारत की तुलना में हमेशा कमतर आंका जाता है. पाकिस्तान में इस दौरे को मिडिल ईस्ट मे पैदा हुए हालात और सऊदी अरब -पाकिस्तान के संबंधों के बरक्श देखा जा रहा है.

यूरोप में कुछ बेहद तेजी से दरक रहा है. ये यूरोपीय संघ और अमेरिका का रिश्ता है, जिसकी मिसालें दी जाती थीं. छोटा‑मोटा झगड़ा पहले से था, लेकिन ग्रीनलैंड ने इसे बड़ा कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप लगातार दोहरा रहे हैं कि उन्हें हर हाल में ग्रीनलैंड चाहिए. यूरोप अड़ा हुआ है कि अमेरिका ही विस्तारवादी हो जाए तो किसकी मिसालें दी जाएंगी.

डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा चाहते हैं. उनका मानना है कि डेनमार्क के अधीन आने वाला यह अर्द्ध स्वायत्त देश अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इसे पाने के लिए वे सैन्य जोर भी लगा सकते हैं. इधर ग्रीनलैंड के पास सेना के नाम पर डेनिश मिलिट्री है. साथ ही बर्फीले इलाके हैं, जहां आम सैनिक नहीं पहुंच सकते.

गुरु गोलवलकर मानते थे कि चीन स्वभाव से विस्तारवादी है और निकट भविष्य में चीन द्वारा भारत पर आक्रमण करने की पूरी संभावना है. उन्होंने भारत सरकार को हमेशा याद दिलाया कि चीन से सतर्क रहने की जरूरत है. लेकिन गोलवलकर जब जब तिब्बत की याद दिलाते थे उन्हों 'उन्मादी' कह दिया जाता था. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.









