
क्या PAK के न्यूक्लियर ठिकाने पर भारतीय हमले के बाद हो रहा रेडिएशन लीक? सवाल को टाल गया अमेरिका
AajTak
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंक के अड्डों को निशाना बनाकर हमला किया था. पाकिस्तान के सरगोधा और नूर खान एयरबेस पर भी हमले किए गए थे. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सेना ने इन दो जगहों के आसपास परमाणु हथियार रखे हुए हैं. भारत के हमलों की वजह से यहां न्यूक्लियर ठिकानों से रेडिएशन लीक हो रही है.
भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवाद की कमर तोड़कर रख दी. ऐसे में सोशल मीडिया से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के सरगोधा के पास से न्यूक्लियर रेडिएशन रिसाव हो रहा है. अब अमेरिकी सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
दावा किया जा रहा है कि सरगोधा एयरबेस के पास किराना हिल्स पर पाकिस्तान के परमाणु हथियार हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरगोधा पर हमले के बाद न्यूक्लियर रेडिएशन रिसाव हो रहा है. कहा जा रहा है कि अमेरिका ने रेडिएशन की जांच के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजी है.
इस संबंध में जब अमेरिकी विदेश विभाग के प्रिंसिपल डिप्टी स्पोक्सपर्सन टॉमी पिगॉट से पूछा गया कि क्या न्यूक्लियर रेडिएशन लीक की जांच के लिए अमेरिकी टीम पाकिस्तान गई है? तो इस पर उन्होंने कहा कि मेरे पास इस समय इस पर बात करने या कोई अंदाजा लगाने के लिए कुछ भी नहीं है.
बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंक के अड्डों को निशाना बनाकर हमला किया था. पाकिस्तान के सरगोधा और नूर खान एयरबेस पर भी हमले किए गए थे. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सेना ने इन दो जगहों के आसपास परमाणु हथियार रखे हुए हैं. भारत के हमलों की वजह से यहां रेडिएशन लीक हो रही है. हालांकि, भारत सरकार ने ऐसी तमाम खबरों का खंडन किया है.
भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 10 मई को कम से कम आठ पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसके बाद सैटेलाइट तस्वीरों से इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्राउंड पर काफी नुकसान होने की पुष्टि हुई. इनमें रफ़ीकी, मुरीदके, चकलाला, रहीम यार खान, सकर, चुनियन, पसरूर और सियालकोट में रडार सेंटर, कमांड और कंट्रोल सेंटर और गोला-बारूद डिपो शामिल थे.
वहीं, किराना हिल्स और आसपास के क्षेत्रों को 2023 की एक रिपोर्ट में सबक्रिटिकल न्यूक्लियर टेस्ट साइट के रूप में पहचाना गया था, जो बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स नामक एक NGO द्वारा पब्लिश की गई थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि इस साइट पर गोला-बारूद स्टोरेज एरिया, टीईएल (ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर) गैरेज और कम से कम दस अंडरग्राउंड स्टोरेज फैसिलिटी मौजूद हैं.

अमेरिका ने कैरिबियन सागर में वेनेजुएला-संबंधित तेल टैंकर Veronica को जब्त कर लिया है, जो पिछले कुछ हफ्तों में छठा लक्ष्य बना है. यह कार्रवाई राष्ट्रपति ट्रम्प और विपक्षी नेता मारिया कोरीना माचाडो के बैठक से पहले हुई. अमेरिकी सेना का कहना है कि टैंकर प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा था और अब सिर्फ कानूनी रूप से तेल ही निकलेगा.

क्या अगले 24 घंटे में अमेरिका ईरान पर हमला करेगा. इस वीडियो में जानिए क्यों अमेरिका ने ईरान के आसपास अपने सैन्य युद्ध के घेरा को मजबूत करना शुरू कर दिया है. मध्य-पूर्व में एक बड़े सैन्य टकराव की संभावना बन रही है. इस दौरान अमेरिका के युद्ध के पांच बड़े संकेत देखने को मिल रहे हैं. इनमें प्रमुख हैं टैंकर विमानों की उड़ानें, ईरान का बंद एयरस्पेस और मिलिट्री अलर्ट, USS अब्राहम लिंकन बेड़े की युद्घ स्थल की ओर बढ़ती हलचल, अल उदीद एयरबेस पर सैनिकों की तैनाती में बदलाव, और ट्रंप द्वारा ईरान पर तेज हमला करने की इच्छा.

ईरान में इस्लामिक शासन और आर्थिक कठिनाईयों के बीच व्यापक विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. दो हज़ार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और कई हजार गिरफ्तार हैं. सरकार ने प्रदर्शनकारियों को फांसी पर लटकाने की सजा दी है जिससे जनता में भय व्याप्त है. अमेरिका ने ईरान को सख्त चेतावनी दी है और लगभग पचास टारगेट्स पर एयर स्ट्राइक की तैयारी कर रहा है. ईरान की मौजूदा स्थिति चिंताजनक है और भारत समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को सुरक्षा हेतु सलाह जारी की है.

लंदन में पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग ने एक नाबालिग सिख लड़की का यौन शोषण किया. घटना का पता लगते ही सिख समुदाय भड़क उठा. अब लंदन की सड़कों पर उनका प्रोटेस्ट जारी है. लंदन समेत पूरे ब्रिटेन में सिखों की अच्छी-खासी आबादी है. सामाजिक-आर्थिक तौर पर भी यह समुदाय औसत ब्रिटिश नागरिकों से बेहतर स्थिति में है. फिर कनाडा की बजाए ये देश उतना लोकप्रिय क्यों नहीं?

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में बीच पर जश्न मना रहें यहूदियों पर दो हमलावरों ने जबरदस्त फायरिंग की. इस हमले में कई लोगों की मौत की जानकारी है वहीं कई घायल है. ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने इस हमले को आतंकी हमला घोषित किया. हमले के दौरान बॉन्डी बीच पर इंग्लैंड के पूरिव क्रिकेटर माइकल वॉन समेत 2 हजार लोग मौजूद थे.

ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में प्रदर्शनकारी खामनेई के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं. वे लगातार शाह शासन को लौटाने की मांग कर रहे हैं. कई प्रदर्शनकारी शाह के शासनकाल वाले राष्ट्रीय ध्वज को लहराते नजर आए हैं. इस बीच ईरान की सत्ता ने प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ सजा देने का सिलसिला शुरू करने की ठान ली है. जिसे लेकर ट्रंप ने चेतावनी दी है.

2023 में कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की चोरी का मामला अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया है. लगभग 165 करोड़ रुपये की चोरी में मुख्य आरोपी प्रीत पनेसर, जो एयर कनाडा में मैनेजर था, पर सोने से भरे कंटेनरों को एयर कार्गो सिस्टम के जरिए चोरी करने का आरोप है. कनाडा ने भारत से पनेसर के प्रत्यर्पण की आधिकारिक मांग की है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं.






