
क्या है Maa Mahagauri की महिमा, जानिए पूजन से मिलने वाले लाभ
AajTak
नवरात्र के इस पावन मौके पर पंडित प्रवीण मिश्र बात करेंगे देवी महागौरी की महिमा के बारे में. नवरात्रि के आठवें दिन देवी महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है, महागौरी की उपासना से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, मां महागौरी का ध्यान करने से अलौकिक शक्तियां प्राप्त होती हैं. इनके पूजन से सभी नौ देवियां प्रसन्न होती है. देवी का रंग गौर होने के कारण इनका नाम महागौरी पड़ा. देवी महागौरी की चार भुजाएं तथा वृषभ इनका वाहन है. दायें हाथ में अभय मुद्रा तथा नीचे वाले दायें हाथ मे त्रिशूल है. ऊपर वाले बाएं हाथ मे डमरू और नीचे बायें हाथ में वर मुद्रा है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












