
'क्या मैं मशीन हूं?', तीसरी बार प्रेग्नेंट होने की अफवाहों पर बोलीं Kareena Kapoor Khan
AajTak
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बात की. उन्होंने बताया कि अपनी फोटोज को देखने के बाद उनका रिएक्शन कैसा था. करीना ने यह माना कि ये परेशान करने वाली बात है कि जब भी एक औरत का वजन बढ़ता है तो पहली चीज लोगों के मन में यही आती है कि कहीं ये प्रेग्नेंट तो नहीं है?
करीना कपूर खान का एक फोटो थोड़े दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस फोटो को देखकर हर किसी को बड़ा झटका लगा था. फोटो में करीना अपने पति सैफ अली खान और एक दोस्त संग पोज करती नजर आई थीं. इस फोटो में सबका ध्यान जिस चीज पर गया था वो था उनका 'बेबी बंप'. फोटो में लोगों को करीना की बेली देखकर लगा कि वो एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं. अब इन अफवाहों पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.
प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बोलीं करीना
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बात की. उन्होंने बताया कि अपनी फोटोज को देखने के बाद उनका रिएक्शन कैसा था. करीना ने यह भी बताया कि वह जानती हैं कि सोशल मीडिया पर वह अपनी जो फोटो शेयर करती हैं और जो भी लिखती हैं उसे लेकर लोग क्या सोच रखते हैं.
करीना कपूर ने अपनी वायरल होती फोटो और प्रेग्नेंसी की खबर को एक इंस्टा पोस्ट से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि यह पास्ता और वाइन का असर है. अब प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बात करते हुए करीना कपूर ने कहा, 'वो फोटो एडिट की गई थी. मेरा पेट वैसा दिख रहा था और मैंने सोचा हे भगवान ये क्या है? शायद यह वाइन और पास्ता की वजह से हुआ है. मुझे क्या पता? मैं 40 दिन के वेकेशन पर गई थी. मुझे कोई आईडिया नहीं है. मैं भूल चुकी थी कि मैंने कितने पिज्जा खा लिये हैं. मुझे बस शांत होने की जरूरत थी. मैं कहा चिल करो, तुम इंसान हो. यह ठीक है.'
करीना ने यह माना कि ये परेशान करने वाली बात है कि जब भी एक औरत का वजन बढ़ता है तो पहली चीज लोगों के मन में यही आती है कि कहीं ये प्रेग्नेंट तो नहीं है? उन्होंने कहा, 'क्या मतलब है क्या वो प्रेग्नेंट है? क्या वो एक और बच्चा कर रही है? मैं कोई मशीन हूं क्या? यह मेरी चॉइस पर छोड़ दो ना.'
मैं परफेक्ट नहीं हूं- करीना













