
कौन है ये मॉडल जिसे 'भड़काऊ' कपड़ों के लिए जिम ने किया BAN
AajTak
फिटनेस मॉडल को जिम ने इसलिए बाहर कर दिया क्योंकि उन्होंने एक्सरसाइज करते हुए कथित तौर से 'भड़काऊ' कपड़े पहने थे और फिर उन्होंने उन कपड़ों में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी थी. मॉडल ने बताया कि उन्होंने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए जो शायद जिम से जुड़े लोगों को पसंद नहीं आए थे.
एक जिम ने फिटनेस मॉडल को अपने यहां आकर एक्सरसाइज करने से बैन कर दिया. जिम का कहना है कि मॉडल ने वर्कआउट करते हुए 'भड़काऊ' फोटो और वीडियो पोस्ट किए थे.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मॉडल का समर्थन किया है. डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक- शिर्ल्स लार्सन (Shirls Larson) 6 साल तक एक जिम की सदस्य रहीं. लेकिन उन्होंने वर्कआउट करते हुए कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए. इसके बाद जिम ने इन पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
जब जिम ने शिर्ल्स को बाहर किया तो उन्होंने ट्वीट कर इस पूरे मामले की जानकारी दी. शिर्ल्स ने लिखा कि उन्होंने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए जो शायद जिम से जुड़े लोगों को पसंद नहीं आए.
शिर्ल्स अब एक नए इंस्टाग्राम वीडियो में नजर आई हैं. इसमें वह शॉर्ट और बैगी टीशर्ट में हैं. यह वीडियो भी एक जिम का ही है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हैं कि यह उसी जिम का है, जिसने उन्हें बाहर कर दिया था या किसी दूसरी जगह की है.
इस वीडियो में वह एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- इस लाइफ में आप सारी असुरक्षाओं को दूर कर सच में जी सकते हो या फिर दूसरों में इन चीजों को देखकर एक बच्चे की तरह रो सकते हो.
वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स के कमेंट आए. एक यूजर ने लिखा कि आप अच्छी लग रही हैं. अन्य यूजर ने लिखा कि मैम आपको ब्राजील में होने वाले मिस बमबम कंपटीशन में हिस्सा लेना चाहिए.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












