कौन हैं BB कंटेस्टेंट Bichukale? जो बनना चाहते हैं देश का PM, राखी सावंत को लगते हैं मीका सिंह
AajTak
सवाल ये है कि आखिर अभिजीत बिचुकले हैं कौन जिन्होंने सलमान के शो पर कैमरे के सामने टीवी एक्ट्रेस से Kiss मांगने की हिम्मत दिखाई. चलिये इसी बात पर अभिजीत बिचुकले के बारे में थोड़ा डिटेल में बात करते हैं. रियलिटी शो बिग बॉस से सुर्खियां बटोरने वाले अभिजीत बिचुकले महाराष्ट्र के सतारा शहर के रहने वाले हैं. वो खुद को एक सोशल वर्कर और नेता बताते हैं.
कुछ वक्त पहले तक बिग बॉस 15 काफी बोरिंग जा रहा था. इसलिये शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिये वाइल्ड कार्ड्स कंटेस्टेंट्स को लाया गया. राखी सावंत, रितेश, रश्मि देसाई, देवोलीना और अभिजीत बिचुकले के आने से शो में जान आ गई.
सभी वाइल्ड कार्ड्स कंटेस्टेंट्स में सबसे खतरनाक अभिजीत बिचुकले निकले. अभिजीत बिचुकले ने आते ही अपनी हरकतों से घरवालों को परेशान कर दिया. हद तो तब हुई जब उन्होंने एक टास्क के दौरान देवोलीना से Kiss मांग डाली. बाबा रे बाबा हिम्मत तो देखो.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












