
कोलकाता में बारिश से बुरा हाल, रेलवे ट्रैक पर जलभराव... कई ट्रेनें रद्द तो कई का समय बदला
AajTak
Kolkata में भारी बारिश की वजह जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और न केवल सड़क यातायात बाधित हुआ, बल्कि ट्रेन की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा नजर आया.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को हुई भारी बारिश ने हाल-बेहाल कर दिया है. सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है, तो वहीं रेल यातायात भी ठप पड़ गया है. हालात ये है कि कई रेलवे स्टेशनों पर जलभराव है, तो वहीं रेलवे ने इसे देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही कई रेल गाड़ियों का टाइम भी बदल दिया है. जहां यूपी हजारद्वारी एक्सप्रेस को कोलकाता से रद्द की गई है, तो यूपी कोलकाता-अमृतसर जैसे ट्रेंने रि-शेड्यूल की गई हैं. इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे लगातार सोशल मीडिया पर अलर्ट भी भेज रही है.
स्टेशन पर पानी से मुश्किल मूसलाधार बारिश के चलते हावड़ा स्टेशन यार्ड, सियालदह साउथ स्टेशन यार्ड, चितपुर उत्तर केबिन के साथ ही हावड़ा और सियालदह मंडलों की रेलवे लाइनों पर पानी भर गया है. हालांकि, रेलवे की ओर से लगातार यहां जमा पानी को निकालने के लिए जुगाड़ किए जा रहे हैं. इस परेशानी के चलते जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें...
13113 यूपी हजारद्वारी एक्सप्रेस कोलकाता से कैंसिल की गई, तो वहीं 13177 सियालदह जंगीपुर एक्सप्रेस को सियालदह से रद्द किया गया. सबसे ज्यादा प्रभावित सियालदह दक्षिण खंड है, ट्रैक व चितपुर यार्ड में पानी भरने से सर्कुलर रेलवे लाइंस पर ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. रि-शेड्यूल की गई प्रमुख ट्रेनों में UP KOLKATA-AMRITSAR EXPRESS, UP KOLKATA-JAMMU TAWI EXPRESS, UP KOLKATA-BALURGHAT EXPRESS शामिल हैं.
ANNOUNCEMENT Due to heavy rainfall and subsequent waterlogging on the tracks in Howrah Division, the following EMU local trains have been CANCELLED today. pic.twitter.com/lFKeFDP5eq
यात्रियों को भेजा जा रहा अलर्ट डीआरएम हावड़ा की ओर से लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपडेट दिया जा रहा है और ट्रेनों की टाइमिंग बदलने से लेकर इन्हें कैंसिल तक की जानकारी यात्रियों तक पहुंचाई जा रही है. एक्स पोस्ट के मुताबिक, यूपी हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, हावड़ा-गया, हावड़ा-जमालपुर वंदेभारत एक्सप्रेस का टाइम भी बदला है.
ये पांच ट्रेनें भी हुईं कैंसिल

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











