
कोरोना वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों पर बोली कांग्रेस- मोदी सरकार ने मुनाफाखोरी की परमिशन दी
AajTak
देश में कोवैक्सीन और कोविशील्ड की अलग-अलग कीमतों को लेकर कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरी दुनिया में मोदी सरकार की वैक्सीन पॉलिसी सबसे ज्यादा भेदभाव करने वाली है.
देश में जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है, वहीं कोरोना वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों को लेकर अब सियासत भी गरमा गई है. देश की दो वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड की अलग-अलग कीमतें होने की वजह से कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में मोदी सरकार की वैक्सीन पॉलिसी सबसे ज्यादा भेदभावपूर्ण है. उन्होंने कहा कि एक ही वैक्सीन की 5 अलग-अलग कीमतें मंजूर नहीं हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "मोदी सरकार इस दुनिया की सबसे भेदभावपूर्ण वैक्सीन पॉलिसी लेकर आई है. महामारी के वक्त भी वैक्सीन से मुनाफाखोरी की मोदी सरकार ने इजाजत दे दी. मोदी सरकार ने वैक्सीन के लिए 18 से 45 साल की युवा आबादी को अपने हाल पर छोड़ दिया. मोदी सरकार ने 18 से 45 साल के युवाओं को कह दिया है कि उनके वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की नहीं है. उन्हें या तो खुद से वैक्सीन लगवानी होगी या फिर राज्य सरकार अपने संसाधनों से वैक्सीन लगवाएगी. लेकिन इसमें केंद्र की कोई जिम्मेदारी नहीं है."
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










