
कोरोना काल में अमिताभ बच्चन ने क्या किया? एक्टर ने गिनाया योगदान, ट्रोल्स की बोलती बंद
AajTak
कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी ओर से आम लोगों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. रिलीफ फंड में धनराशि दान कर सेवा कर रहे हैं. अब अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लोगों को बताया है कि वह आखिर किस तरह लोगों की मदद कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह चैरिटी करने में उम्मीद रखते हैं, बताकर ढिंढोरा पीटने में नहीं.
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. ट्रोल्स का कहना है कि एक्टर ने कोविड-19 रिलीफ फंड में कोई योगदान नहीं दिया है, जिसके बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक पोस्ट लिखी है. कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने भारत में हाहाकार मचाया हुआ है. देश इस खतरनाक वायरस से जंग लड़ रहा है. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी ओर से आम लोगों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. रिलीफ फंड में धनराशि दान कर सेवा कर रहे हैं. अब अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लोगों को बताया है कि वह आखिर किस तरह लोगों की मदद कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह चैरिटी करने में उम्मीद रखते हैं, बताकर ढिंढोरा पीटने में नहीं. अमिताभ ने लिखी पोस्ट 'पीकू' एक्टर अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा, "हां, मैं चैरिटी करता हूं और मैं इस बात में भी यकीन रखता हूं कि अगर मैंने बताकर किया तो क्या किया? मेरे लिए यह अजीब अहसास होता है. मैं उस बात में विश्वास रखता हूं कि जो लोग पब्लिक में अपनी यूएसपी ढूंढते हैं वह मेरे लिए आवश्यक होते हैं." इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने बताया कि पिछले साल से अब तक बच्चन परिवार ने जो भी योगदान किया है वह छिपाकर रखा है, किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे शो-ऑफ नहीं किया है. उनका कहना है कि जो चीजें पा रहा है केवल वही जानता है और यही आखिरी भी है.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












