
कॉलेज इवेंट में डांस कर रहे थे लड़का-लड़की, अचानक बज गया रक्षाबंधन वाला गाना, फिर...
AajTak
स्कूल-कॉलेज के कुछ खास पल जिंदगी भर हमारे साथ रहते हैं. यहां की गई मस्ती, दोस्ती और खूबसूरत यादें ताउम्र दिल में बसी रहती हैं. जिंदगी के कई मोड़ों पर ये यादें नॉस्टेल्जिया के शक्ल में हमारे सामने आती हैं. इसी तरह का कॉलेज का एक प्यारा सा पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अपने कॉलेज के दिन याद कर रहे हैं, और मुस्कुरा रहे हैं.
स्कूल-कॉलेज के कुछ खास पल जिंदगी भर हमारे साथ रहते हैं. यहां की गई मस्ती, दोस्ती और खूबसूरत यादें ताउम्र दिल में बसी रहती हैं. जिंदगी के कई मोड़ों पर ये यादें नॉस्टेल्जिया के शक्ल में हमारे सामने आती हैं.
इसी तरह का कॉलेज का एक प्यारा सा पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अपने कॉलेज के दिन याद कर रहे हैं, और मुस्कुरा रहे हैं.
वीडियो में एक लड़का और लड़की कॉलेज के फंक्शन में साथ में डांस कर रहे हैं. लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है कि पूरे माहौल में हंसी की लहर दौड़ जाती है. लड़का अचानक लड़की का हाथ छुड़ाकर वहां से भागने लगता है, और लोग इस मजेदार पल को देखकर हंसी से लोटपोट हो जाते हैं.
देखें वीडियो.
कॉलेज में आयोजित एक 'आइस-ब्रेकिंग' इवेंट के दौरान लड़के और लड़कियां एक हिंदी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने की शुरूआती म्यूजिक बज रही है. उनके चारों ओर छात्र खड़े होकर उन्हें चीयर कर रहे हैं. लेकिन इस बात का ज़रा भी अंदाजा नहीं था कि जिस गाने पर वे डांस कर रहे थे, वह असल में रक्षाबंधन से जुड़ा हुआ था, जो भाई-बहन के पवित्र बंधन का पर्व है. जैसे ही गाने के बोल सामने आते हैं, लड़का लड़की से हाथ छुड़ा कर शरमा के भाग जाता है.
सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












