
कैसे मिलेगा ₹3000 वाला एनुअल FASTag पास? फायदा या नुकसान... जानिए इन 7 सवालों के जवाब
AajTak
सरकार ने नए फास्टैग पास का ऐलान किया है, जो 3000 रुपये में एक साल के लिए जारी किया जाएगा. इसमें पैसेंजर व्हीकल को 200 ट्रिप मिलेंगे, जिससे काफी पैसे की बचत होगी. ये उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो नेशनल हाईवे पर बार-बार ट्रैवल करते हैं.
टोल सिस्टम को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि 15 अगस्त से अब देशभर में एनुअल टोल पास जारी किया जाएगा. यह सालाना टोल पास सिर्फ 3000 रुपये (Annual FASTag Pass) में दिया जाएगा, जिसमें पैसेंजर व्हीकल (कार, जीप या फिर अन्य वाहन) को 200 टोल क्रॉस करने को मिलेंगे. यानी हर ट्रिप पर सिर्फ 15 रुपये ही खर्च होंगे. अभी हर ट्रिप पर 50 से 80 रुपये तक लग जाते हैं.
सरकार का दावा है कि इससे नेशनल हाईवे पर भीड़ कम होगी और टोल पर बिना रुके वाहन तेजी से क्रॉस करेंगे, जिससे उनका और समय बचेगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऐलान के बाद इसे लेकर लोगों के मन में अभी कई सवाल वाल घूम रहे हैं. हमने कुछ जरूरी सवालों के जवाब निकाले हैं, जो आपके काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं...
1. इस टोल पास की क्या थी जरूरत? FASTag का मंथली पास पहले से उपलब्ध है और फिर जब भी आवश्यकता हो तो FASTag रिचार्ज हो जाता था, फिर इस पास की आवश्यकता क्यों पड़ी? दरअसल, जितनी बार आप टोल क्रॉस करते हैं फास्टैग से पैसे उतनी बार कटते हैं, लेकिन 3000 रुपये के इस सालाना पास से 200 ट्रिप मिलेंगे, जिससे काफी पैसे की बचत होगी. ये उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो नेशनल हाईवे पर बार-बार ट्रैवल करते हैं.
2. कितने रुपये की बचत होगी? केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि 200 टोल क्रॉस करने में करीब 10 हजार रुपये तक खर्च हो जाते हैं, लेकिन अब सिर्फ 3000 रुपये में ही काम हो जाएगा. यानी पैसेंजर व्हीकल पर 7000 रुपये की बचत होगी.
3. 200 ट्रिप खत्म होने पर क्या होगा? अगर आप एनुअल पास लेते हैं, तो 200 ट्रिप मिलते हैं. फिर जब यह खत्म हो जाएगा तो आपको FASTag रिचार्ज कराने की आवश्यकता होगी. आप चाहें तो 1 साल वाला पास फिर से ले सकते हैं.
4. क्या ये पास हर टोल प्लाजा पर काम कर सकता है? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि यह पास हर टोल पर काम करेगा तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. यह पास सिर्फ देशभर के नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर ही काम करेगा. आप दिल्ली से मुंबई जा रहे हैं या चेन्नई से बेंगलुरु, हर जगह ये पास स्कैन होगा और पेमेंट हो जाएगा. स्टेट हाईवे या लोकल टोल के लिए ये पास नहीं है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










