
कैसा है Pragati Maidan के नए Exhibition Complex का मॉडल, PM Modi ने किया रिव्यू
AajTak
अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के मकसद से पीएम मोदी आज गति शक्ति योजना की शुरुआत करेंगे. इसका मकसद इन्फ्रास्ट्रक्चर की तमाम योजनाओं के बीच तालमेल बढ़ाना है. गति शक्ति योजना 100 लाख करोड़ का प्रोजेक्ट है. दरअसल ये योजना रेल और सड़क समेत 16 मंत्रालयों को जोड़ने वाला एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इससे उद्योगों की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही सामान की ढुलाई और उन्हें बाजार तक पहुंचाना भी आसान हो जाएगा. पीएम मोदी 'प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान' की लॉन्चिंग के लिए पहुंच चुके हैं. फिलहाल वह वहां लगी प्रदर्शनी को देख रहे हैं. देखें वीडियो

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










