केंद्र सरकार के दफ्तरों में अब सभी स्टाफ को आना होगा ऑफिस, कोरोना केस कम होने के बाद फैसला
AajTak
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है. लिहाजा, केंद्रीय कर्मचारियों से सभी वर्किंग डेज को ऑफिस आने को कहा गया है. कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह बात कही गई है. राष्ट्रीय राजधानी सहित देश में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या में भारी गिरावट के बीच यह निर्णय लिया गया है.
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है. लिहाजा, केंद्रीय कर्मचारियों से सभी वर्किंग डेज के दिन ऑफिस आने को कहा गया है. कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह बात कही गई है. राष्ट्रीय राजधानी सहित देश में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या में भारी गिरावट के बीच यह निर्णय लिया गया है. जारी बयान के मुताबिक इस आदेश से उन अफसरों और कर्मचारियों को छूट मिलेगी जिनका घर कंटेनमेंट जोन में आता है. कंटेनमेंट जोन रहने तक उन्हें ऑफिस आने से छूट हासिल होगी. कंटेनमेंट जोन खत्म होने के बाद इन कार्मिकों को फिर से दफ्तर आना होगा. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक अभी तक सिर्फ अवर सचिव और उससे ऊपर के अधिकारी मार्च में लागू कोरोना संबंधी बंदिशों के चलते दफ्तर में उपस्थित रहते थे.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.