
कुपवाड़ा में 5 आतंकियों के खात्मे की कहानी, बौखलाए पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन
AajTak
कुपवाड़ा के माछिल में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया. भारतीय सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग कर दी. इसमें एक जवान और चार नागरिक जख्मी हुए हैं.
जम्मू कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में न सिर्फ घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम किया, बल्कि 5 आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया. इतना ही नहीं घुसपैठ की कोशिश नाकाम होने पर जब बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की, तो भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
पाकिस्तानी सेना ने अरनिया और RS पुरा सेक्टर में 5 पोस्ट को निशाना बनाते हुए फायरिंग की. इसमें एक बीएसएफ जवान और चार नागरिक घायल हो गए. कुपवाड़ा के माछिल में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने रात करीब आठ बजे भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सैनिकों ने इसका 'मुंहतोड़' जवाब दिया. उन्होंने बताया कि घायल जवान को विशेष इलाज के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गोलीबारी रुक-रुक कर जारी है. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान रेंजर्स ने नागरिक इलाकों पर मोर्टार दागे, जिससे सीमावर्ती आबादी में दहशत फैल गई. सुरक्षाबलों ने ढेर किए लश्कर के 5 आतंकी
इससे पहले सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकियों के पास से पांच एके सीरीज राइफल और अन्य सामग्री समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. कश्मीर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल विजय कुमार ने कहा कि ऑपरेशन में अब तक पांच आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, खुफिया जानकारी के आधार पर कुपवाड़ा में सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.
घने जंगल का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश में थे
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने 25-26 अक्टूबर की रात को एलओसी के पर सरदरी नर क्षेत्र में ऑपरेशन शुरू किया था. इसके बाद एलओसी के पास सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. गुरुवार को आतंकवादियों ने घने जंगलों का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश की. जब आतंकियों को रोका गया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में लश्कर के 5 आतंकी ढेर हो गए. अभी इन आतकियों को पहचान नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने बताया है कि घुसपैठ की कोशिशों में काफी कमी आई है, हालांकि, आतंकवादियों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिशें इस साल जारी रही हैं. चार दिन पहले उरी सेक्टर में घुसपैठ की नाकाम कोशिश में दो आतंकवादी मारे गए थे. जून में कुल 11 घुसपैठियों को मार गिराया गया. उनमें से चार माछिल सेक्टर में और पांच केरन सेक्टर के पास के जुमागुंड इलाके में मारे गए थे.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.








