
कुत्ता टहलाने निकला था, रास्ते में मिली करोड़ों साल पुरानी ऐसी चीज, चकरा गया दिमाग
AajTak
डेमियन बोशेटो नामक शख्स कहते हैं कि उनके साथ ये घटना किसी भी दूसरी सुबह की तरह, एक सामान्य सैर के दौरान हुई थी. वो कुत्ते को लेकर जा रहे थे. तभी पहाड़ी के कोने पर भूस्खलन हुआ और वो चीज मिली.
एक शख्स अपने कुत्ते को टहलाने के लिए निकला था, लेकिन तभी उसके हाथ ऐसी चीज लग गई, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं था. ये खोज उसने दो साल पहले की लेकिन इसे लोगों से अभी तक छिपाए रखा. हालांकि अब उसने दुनिया को इसकी जानकारी दे दी है. मामला फ्रांस का है. डेमियन बोशेटो नामक शख्स को साल 2022 में 7 करोड़ साल पुरानी एक चीज मिली. ये दिखने में काफी विशाल थी. जब उन्होंने पता लगाने की कोशिश की तो मालूम हुआ कि ये डायनासोर का कंकाल है.
25 साल के बोशेटो कहते हैं कि उन्होंने ये खोज क्रूजी में अपने घर के पास मोंटौलियर्स के जंगलों में की है. वो फ्रांस के एक गांव में रहते हैं. वो कहते हैं, 'क्रूजी के आसपास का क्षेत्र डायनासोर और उसी समय में रहने वाली अन्य प्रजातियों के जीवाश्मों से समृद्ध है. 28 साल से क्रूजी फ्रांस में क्रेटेशियस काल के डायनासोर जीवाश्मों के सबसे बड़े संग्रह के तौर पर जाना जाता है.' लंबी गर्दन वाले डायनासोर ऐसे जानवर थे, जिनके कंकाल आज के वक्त में कई जगह मिल जाते हैं. ब्रिटैनिका के अनुसार, इनके जीवाश्म में 40 विभिन्न प्रजातियां शामिल हैं. जिनके सबूत अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों पर पाए गए हैं.
बोशेटो को पहले केवल कुछ हड्डियां ही मिली थीं. लेकिन बाद में पूरा कंकाल भी मिल गया. वो कहते हैं, 'ये किसी भी दूसरी सुबह की तरह, एक सामान्य सैर के दौरान हुआ था. मैं कुत्ते को लेकर जा रहा था. तभी पहाड़ी के कोने पर भूस्खलन हुआ और मुझे कई हड्डियां दिखीं. वो नीचे गिर रही थीं. हमें कुछ दिन बाद पता चला कि ये हड्डियां एक ही जीव की हैं.'
क्रूजी संग्रहालय के आर्कियोलॉजिकल एंड पैलियोनटोलॉजिस्ट कल्चरल एसोसिएशन (ACAP) के सदस्यों के साथ बोशेटो ने खुदाई का काम किया. जिसमें ये विशाल कंकाल मिला. लेकिन इसके नजीतों को आज तक इसलिए गुप्त रखा, ताकि इस जगह की रक्षा की जा सके. इसे एग्जीबिशन के लिए म्यूजियम में रखा जाएगा. जहां आम लोग भी इसे देखने आ सकेंगे.

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

Aaj 16 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 16 जनवरी 2026, दिन- शुक्रवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि रात 22.21 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि, मूल नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.12 बजे से दोपहर 12.31 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Ubon ने विभिन्न प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है, जो आकर्षक कीमत पर आते हैं. इन प्रोडक्ट्स को कंपनी ने क्रिएटर सीरीज के तहत लॉन्च किया है, जिन्हें कंटेंट क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है. इस सीरीज में Ubon ने माइक्रोफोन, जिम्बल स्टिक और कई दूसरे टूल्स को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की कीमत और दूसरी खास बातें.










