
किचन ड्यूटी पर बवाल, भोजपुरी हसीना को सजा देंगी फरहाना! किस पर गिरी नॉमिनेशन की गाज?
AajTak
बिग बॉस 19 का घर जंग के मैदान में बदल चुका है. किचन ड्यूटी को लेकर फरहाना और नीलम भिड़ पडीं. वहीं दूसरी ओर नॉमिनेशन टास्क में घरवाले एक दूसरे पर शब्दों के वार करते दिखे.
बिग बॉस 19 के घर का माहौल हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां भी बढ़ती जा रही हैं. अब घर में हाउस ड्यूटी को लेकर पंगा हो गया है. नीलम और फरहाना की दोस्ती में दरार आ गई है. आखिर माजरा क्या है? आइए जानते हैं.
नीलम को सजा देंगी फरहाना?
शो में शुरुआत से ही भोजपुरी हसीना नीलम किचन ड्यूटी करती नजर आ रही हैं. उनका बनाया हुआ खाना सबको पसंद आता है. मगर अब फरहाना संग रिश्ते में दरार पड़ने के बाद नीलम ने खाना बनाने से इनकार दिया. नीलम की इस बात से फरहाना गुस्सा हो गईं. फरहाना ने नीलम से कहा कि अगर वो खाना नहीं बनाएंगी तो उन्हें डबल ड्यूटी करनी होगी और साथ ही उन्हें सजा भी मिलेगी.
नीलम के सपोर्ट में उतरे शहबाज
मगर फरहाना की ये बात शहबाज को पसंद नहीं आती, क्योंकि वो नीलम के दोस्त हैं. फरहाना की पनिशमेंट वाली बात का शहबाज विरोध करते हैं और कहते हैं कि यहां कोई पनिशमेंट नहीं दे सकता.
इसी दौरान अभिषेक भी बीच में कूद पड़ते हैं और उनकी शहबाज संग बहसबाजी हो जाती है. दोनों एक दूसरे पर शब्दों से वार करते दिखे. देखते ही देखते हाउस ड्यूटी को लेकर घर में बवाल मच गया.













