
'काली हो जाऊंगी, बारात जाना है...', बच्ची की क्यूट प्रॉब्लम सुन छूट जाएगी हंसी, वायरल हो रहा Video
AajTak
सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो अपने टीचर से जिस मासूम अंदाज में बात कर रही है, उसे सुनकर कोई दुखी व्यक्ति भी हंस पड़े.
इन दिनों इंटरनेट पर कुछ ऐसी चीजें भी वायरल हो जा रही हैं, जो काफी स्वाभाविक होती हैं. आम दिनों होने वाली इन हरकतों पर वैसे तो हमारा ध्यान नहीं जाता, लेकिन जब इसकी रील बनाई जाती है, तो ये घटनाएं दिलचस्प लगने लगती है. ऐसा ही एक क्यूट सा वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो आया है. इसमें वो स्वाभाविक तौर से बिन किसी झिझक के अपने टीचर को अपनी परेशानी बता रही है. उसकी मासूमियत और क्यूट से प्रॉब्लम को सुनकर उसके टीचर की भी हंसी छूट जाती है. दरअसल, बच्ची इतनी मासूम है कि वो जिस अंदाज में बातें कर रही है, उसे सुनकर कोई भी ठहर जाए.
टीचर को बच्ची ने बताई अपनी परेशानी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @LalitaRawat_07 नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन है - धूप से काली हो जाएंगी बारात जाना है... इसके साथ ही एक स्माइल वाली इमोजी भी है. इस वीडियो में कुछ बच्चे एक कमरे में पढ़ाई करते दिखाई दे रहे हैं.
दिल खुश कर देगी बच्ची की मासूमियत एक छोटी सी बच्ची अपने टीचर को बड़े ही प्यार से कहती है - गेट खोल दो. टीचर जैसे ही गेट खोलते हैं, बाहर से थोड़ी सी धूप अंदर आने लगती है. फिर अचानक से वही बच्ची कहती है - काली हो जाऊंगी. जब टीचर पूछते हैं काली क्यों हो जाओगी, तब बच्ची पूछती है- धूप से काली हो जाऊंगी... अरे मुझे बारात भी जाना है. ये सुनकर टीचर हंसने लगते हैं.
यूजर्स ने भी की बच्ची की तारीफ बच्ची का अंदाज इतना क्यूट है और वह इतने मासूमियत से अपनी बातों को कह रही है कि उसे सुनकर कोई भी बिना मुस्कुराए नहीं रह सकता है. यूजर्स भी बच्ची की बातों और उसके मासूम अंदाज की तारीफ करते दिखे. एक यूजर ने कहा खुद को अच्छे से तैयार करना जरूरी होता है, ताकि धूप का असर न हो. एक और यूजर ने लिखा है सही बोल रही है बच्ची बेचारी धूप में काली हो जाएगी, बच्चे मन के सच्चे.

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे पोस्ट वायरल हो जाते हैं,जो दिल को छू जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी ही एक घटना काफी वायरल हो रही है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चार साल के बाद नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह उससे होने वाले तनाव और कई तरह की परेशानी से जूझ रहा है. इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने इमोशन को शेयर किया है.










