
काम नहीं मिलने पर रोती हैं नेहा धूपिया, अक्षय खन्ना से हुईं इंस्पायर? बोलीं- 6 साल घर बैठकर...
AajTak
नेहा धूपिया ने कहा कि जब उन्हें एक्टिंग के रोल्स नहीं मिलते, तो वो बहुत उदास रहती हैं. उन्हें काफी रोना आता है और वो ये बात बहुत मुश्किल से सहन कर पाती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर ऐसा रहा तो उन्हें भी अक्षय खन्ना की तरह काम करने का तरीका अपनाना पड़ेगा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया पिछले काफी सालों से इंडस्ट्री में शामिल हैं. 2000 के दशक में वो कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन आज के समय में उन्हें बहुत कम फिल्मों में देखा जाता है. वो अब ज्यादा कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनिंग फिल्में कर रही हैं. हालांकि नेहा दो सालों में सिर्फ एक या दो प्रोजेक्ट्स में ही नजर आती हैं.
काम नहीं मिलने पर क्या बोलीं नेहा?
हाल ही में नेहा ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा, 'जब मैं काम नहीं कर रही होती, तो मुझे बहुत टेंशन होती है. 20 साल से इस इंडस्ट्री में होने के बाद भी, जब दिन ढलता है मैं तकिए में मुंह छिपाकर रोती हूं. मैंने तीन दिन पहले भी ऐसा ही किया था. क्या मेरे पास वजहें हैं? हां, बिल्कुल. क्या कोई सुन रहा है? पता नहीं. मैं इस बात को रोने-धोने वाली कहानी नहीं बनाना चाहती, क्योंकि मुझे फिल्मों का बिजनेस बहुत पसंद है. मुझे लगता है कि ये इंडस्ट्री मुझे कभी निराश नहीं करेगी.'
नेहा ने आगे कहा, 'ये बहुत मुश्किल हो जाता है. लोग कहते हैं कि मोटी चमड़ी के बनो, लेकिन सच ये है कि सब कुछ दिल को छू जाता है. सबसे ज्यादा तकलीफ वाली बात ये है कि जब तुम काम नहीं कर रहे हो, आस-पास हर कोई काम कर रहा होता है. तुम्हें लगता है कि जिंदगी तुम्हारे सामने से गुजर रही है, और तुम बस देखते रह जाते हो.'
'मेरे और एक नई लड़की में बस इतना फर्क है कि मैं ये सब बार-बार झेल चुकी हूं. मैं इतनी बार घबराई हूं, पर अब मुझे पता है कि इन हालातों से कैसे निकलना है. जब 3-4 साल तक कोई एक्टिंग का काम नहीं मिलता, तो बहुत थकान लगती है, बहुत टूट जाती हूं. लेकिन भगवान की कृपा से मैं कभी बेकार नहीं बैठती, क्योंकि मैं ढेर सारी चीजें करती रहती हूं. ये काम बहुत थकाने वाला है, लेकिन बहुत मजा भी देता है.'
कैसे अक्षय खन्ना से ले रहीं प्रेरणा?

Ex हसबैंड ने किया था टॉर्चर? टूटी शादी, 26 साल बाद एक्ट्रेस ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोली- अब्यूज...
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने करीब 26 साल बाद अपनी पहली शादी और तलाक को लेकर अनकही बातें साझा की हैं. उन्होंने कहा कि शादी में किस तरह महिलाओं को इमोशनली अब्यूज किया जाता है, जिससे वो टूट जाती हैं. मगर समाज उस चीज को नॉर्मल मानता है. लेकिन उन्होंने ऐसे रिश्ते से निकलना ही बेहतर समझा.












