
कस्टमर ने ऑनलाइन मंगवाया सवा लाख रुपये का iPhone, पैकेट में मिले Cadbury के चॉकलेट्स
AajTak
ऑनलाइन शॉपिंग में गलत प्रोडक्ट मिलने की काफी न्यूज आती रहती है. कई बार यूजर को महंगे प्रोडक्ट के बदले साबुन या कोई सस्ती चीज मिल जाती है. एक बार फिर से ऐसी ही घटना सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार इस बार यूजर को सवा लाख रुपये के फोन के बदले चॉकलेट्स मिले.
ऑनलाइन शॉपिंग में गलत प्रोडक्ट मिलने की काफी न्यूज आती रहती है. कई बार यूजर को महंगे प्रोडक्ट के बदले साबुन या कोई सस्ती चीज मिल जाती है. एक बार फिर से ऐसी ही घटना सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार इस बार यूजर को सवा लाख रुपये के फोन के बदले चॉकलेट्स मिले.
नई रिपोर्ट्स के अनुसार Cadbury के White Oreo चॉकलेट्स की कीमत एक व्यक्ति को लगभग 1 लाख रुपये पड़ी. ये घटना यूके की बताई गई है, जहां पर Daniel Carroll नाम के व्यक्ति ने iPhone 13 Pro Max को GBP 1,045 (लगभग 1 लाख रुपये) में ऑनलाइन ऑर्डर किया.
Daniel Carroll ने दावा किया वो फोन डिलीवरी में दो हफ्ते लेट होने पर उन्होंने खुद DHL Warehouse पहुंच कर पैकेट को कलेक्ट किया. यहां पर उन्हें पार्सल दे दिया गया. जब उन्होंने पैकेट खोला तो उसमें iPhone 13 Pro Max नहीं था.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












