
कर्नाटक: मस्जिद पर पत्थरबाजी के आरोप में VHP के 5 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस बोली- 2 बाइक पर रात में आए थे आरोपी
AajTak
कर्नाटक के मंगलुरु में मस्जिद पर पथराव का मामला सामने आया है. इस मामले में हिंदू संगठन के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पथराव मंगलुरु के बाहरी इलाके में कटिपल्ला 3 ब्लॉक की बद्रीया मस्जिद पर हुई. बताया जा रहा है कि पथराव करने वाले बाइक पर सवार होकर आए थे. इस हमले से मस्जिद की खिड़कियों के कांच टूट गए.
कर्नाटक के मंगलुरु में मस्जिद पर पथराव का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने हिंदू संगठन के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पथराव मंगलुरु के बाहरी इलाके में कटिपल्ला 3 ब्लॉक की बद्रीया मस्जिद पर हुई. बताया जा रहा है कि पथराव करने वाले बाइक पर सवार होकर आए थे. इस हमले से मस्जिद की खिड़कियों के कांच टूट गए. पुलिस का कहना है कि आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए थे.
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मंगलुरु के बाहरी इलाके सुरथकल के पास कटिपल्ला में रात को लोग एकत्र हुए, जिसके बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात किया गया. घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे हुई. दो बाइक पर चार बदमाश आए और मस्जिद पर पथराव किया.
मंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना में वीएचपी के 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए ज्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता. स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. इस घटना के बाद माहौल को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










