
करोड़ों की सैलरी वाली गूगल की जॉब छोड़ी, 27 साल के इंजीनियर ने बताई ऐसा करने की असली वजह
AajTak
सोचिए, अगर किसी के पास गूगल जैसी बड़ी कंपनी में करोड़ों की सैलरी वाली जॉब हो तो वो क्यों छोड़ेगा? लेकिन न्यूयॉर्क के जिम टांग ने 27 साल की उम्र में ये बड़ा कदम उठाया. उन्होंने कहा कि पैसा तो मिल रहा था, लेकिन जिंदगी का सुकून नहीं.
गूगल जैसी कंपनी में नौकरी मिलना लाखों लोगों का सपना होता है. मोटी सैलरी, रुतबा, ढेरों सुविधाएं और बिग टेक की चमक-दमक—सुनने में सब परफेक्ट लगता है, लेकिन जिम टांग के लिए यह सपना हकीकत में उतना खुशहाल नहीं रहा. सालाना 3 लाख डॉलर (करीब 2.7 करोड़ रुपए) की सैलरी के बावजूद उन्होंने जॉब छोड़ दी और अब कंटेंट क्रिएटर बनकर नई राह तलाश रहे हैं. करोड़ों कमाने के बावजूद उन्हें अपनी जिंदगी बेकार लगने लगी.
अपने जॉब के आखिरी दिन लिंक्डइन पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने साफ कहा कि मुझे लगा था कि गूगल में नौकरी मिल गई तो जिंदगी सेट हो जाएगी, लेकिन यह मेरी बहुत बड़ी गलती थी. उनका यह रिआइलेजेशन हजारों लोगों से जुड़ गया और उस लंबे वक्त से चली आ रही सोच को चुनौती दे गया कि प्रोफेशनल सफलता ही पर्सनल खुशी के बराबर है.
कॉर्पोरेट से कंटेंट क्रिएशन तक
गूगल छोड़ने से दो महीने पहले ही जिम ने अपना पूरा ध्यान पर्सनल ब्रांड बनाने पर लगा दिया था. उन्होंने लिंक्डइन पर शेयर किया कि कैसे 70 दिनों में 90 से ज्यादा वीडियो और 500 पोस्ट बनाकर 1 लाख से ज्यादा लोगों की ऑडियंस तैयार कर ली. उनके मुताबिक, ग्रोथ कभी सीधी रेखा में नहीं होती.पहले 300 ट्वीट? सिर्फ 70 फॉलोअर्स. पहला इंस्टाग्राम रील? 10 हजार व्यूज रातों-रात. अगली 50 रील्स? ग्रोथ धीमी हो गई, लेकिन तीन हफ्तों में 25 हजार से 80 हजार तक पहुंच गया.
इस दौरान उन्होंने न तो महंगे कैमरे खरीदे और न ही किसी बड़े सेटअप का सहारा लिया. सिर्फ iPhone और CapCut ऐप से एडिटिंग कर उन्होंने साबित किया कि असली ताकत क्रिएटिविटी में होती है.
नई शुरुआत

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












