
करीना के सीता, रिया के द्रौपदी बनने की चर्चा, कभी जूही-गोविंदा को ऑफर हुए थे अर्जुन-द्रौपदी के रोल
AajTak
इन दिनों करीना कपूर खान एक फिल्म में सीता का रोल निभाने और उसके लिए मोती फीस लेने को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. वहीं रिया चक्रवर्ती के भी एक फिल्म में द्रौपदी का किरदार निभाने की खबर है. लेकिन क्या आपको पता है कि बी आर चोपड़ा के फेमस सीरियल महाभारत के लिए भी कुछ फेमस बॉलीवुड एक्टर्स ने ऑडिशन दिया था.
कई फिल्मों के बारे में हमने किस्से सुने हैं कि एक किरदार को कोई एक्टर निभाने वाला था, लेकिन बाद में वह किसी और को मिल गया और एक्टर की किस्मत बदल गई. ज्यादातर सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ ऐसा हुआ है. शाहरुख खान को कई ऐसी फिल्मों में काम मिला है, जिन्हें पहले एक्टर्स ने रिजेक्ट किया हो. इन दिनों करीना कपूर खान एक फिल्म में सीता का रोल निभाने और उसके लिए मोती फीस लेने को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. वहीं रिया चक्रवर्ती के भी एक फिल्म में द्रौपदी का किरदार निभाने की खबर है. लेकिन क्या आपको पता है कि बी आर चोपड़ा के फेमस सीरियल महाभारत के लिए भी कुछ फेमस बॉलीवुड एक्टर्स ने ऑडिशन दिया था. Unarguably The Most Emotional Conversation Of Mahabharat ❤️#Mahabharat #Karna #Kunti #MahabharatOnDDBharti pic.twitter.com/En5soqUVEJ इन स्टार्स ने दिया था अर्जुन के रोल का ऑडिशनMore Related News













