
कभी उमर रियाज संग रहा अफेयर, अब मीका सिंह से शादी करने पहुंची मनप्रीत
AajTak
स्वयंवर- मीका दी वोहटी शो में जो लड़की मीका से शादी करने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रही हैं, उनका नाम Manpreet Kaur है. हैरानी की बात ये है कि मनप्रीत कौर का नाम उमर रियाज संग भी जुड़ चुका है.
मीका सिंह की दुल्हन बनने का सपना लिए कई खूबसूरत लड़कियां सिंगर के स्वयंवर में शामिल हुई हैं. सभी लड़कियां मीका सिंह को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. मीका सिंह का बॉन्ड अब कुछ लड़कियों के साथ बनना शुरू ही हुआ था और इसी बीच शो में एक नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है.
मीका के स्वयंवर में नई लड़की की होगी एंट्री...
स्वयंवर- मीका दी वोहटी शो में जो लड़की मीका से शादी करने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रही हैं, उनका नाम Manpreet Kaur है. हैरानी की बात ये है कि मनप्रीत कौर का नाम उमर रियाज संग भी जुड़ चुका है. खबरें हैं कि उमर रियाज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड मनप्रीत कौर ही मीका सिंह के स्वयंवर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh का सपना हुआ सच, Aamir Khan खान संग किया डांस, लिखा- कभी नहीं भूल सकती
TOI में शो के करीबी सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- मनप्रीत ने शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. नए प्रोमो में उनकी झलक देखी जा सकती है. वे शो की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट है. सिंगर को इंप्रेस करने के लिए मनप्रीत काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
लव स्कूल में नजर आ चुकी हैं मनप्रीत













