
कब लॉन्च होगा Samsung का पहला Tri-Fold फोन? चीनी कंपनी को देगा टक्कर, लीक हुईं डिटेल्स
AajTak
Samsung Tri-Fold Phone Launch Date: सैमसंग जल्द ही अपना ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी इस फोन को साल 2025 के अंत तक लॉन्च कर सकती है, जिसमें आपको दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे. इस फोन की लॉन्च टाइम लाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक की जानकारी सामने आई है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.
Samsung ने अपने फोल्डिंग फोन्स को हाल में लॉन्च किया है. अब लोगों को इंतजार कंपनी के पहले ट्राई-फोल्ड फोन का है. रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung का ट्राई फोल्ड फोन इस साल यानी 2025 में ही लॉन्च होगा. पहले आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कंपनी Samsung Galaxy G Fold के नाम से इस फोन को लॉन्च कर सकती है.
हालांकि, एक नई लीक में फोन के नए नाम की चर्चा हो रही है. इस स्मार्टफोन में 9.96-inch का डिस्प्ले मिल सकता है, जब फोन को पूरी तरह से अनफोल्ड किया जाएगा. इसमें सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी जा सकती है. एक अन्य लीक में स्मार्टफोन की लॉन्च टाइम लाइन के बारे में जानकारी दी गई है.
ये स्मार्टफोन Galaxy Z Tri-Fold के नाम से लॉन्च हो सकता है. इस नाम से तो ऐसा लगता है कि कंपनी अपकमिंग फोन को अपनी Z-सीरीज में जोड़ना चाहती है. ध्यान रहे कि ब्रांड के सभी फोल्ड और Flip फोन्स Z-सीरीज का ही हिस्सा हैं. टिप्स्टर Ice Universe ने Weibo पर पोस्ट किया है कि सैमसंग का ट्राई फोल्ड फोन अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है.
यह भी पढ़ें: आधी कीमत पर मिल रहा Samsung Galaxy S24 Ultra, Amazon पर ऑफर
सैमसंग मोबाइल चीफ, TM Roh ने हाल में ही बताया था कि कंपनी इस साल के अंत तक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. इस डिवाइस का कोडनेम Q7M है, जो मास प्रोडक्शन के लिए तैयार है. अपकमिंग ट्राई फोल्ड फोन में 9.96-inch का मेन डिस्प्ले मिल सकता है.
वहीं कवर स्क्रीन 6.54-inch की होगी. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है और इसमें सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी जा सकती है. कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देगी. स्मार्टफोन 30fps पर 8K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा. अन्य फीचर्स की जानकारी फिलहाल नहीं है.

एक महिला ने अपने 500 साल पुराने घर को बुलडोजर से ध्वस्त होने से बचाने के लिए उसे खुद से तोड़ने का फैसला लिया. क्योंकि वह घर को तोड़ना नहीं बड़ी उसकी एक-एक ईंट निकालकर उसे दूसरे जगह शिफ्ट करना चाहती थी. ताकि, उन सारे मैटेरियल का इस्तेमाल कर फिर से हुबहु पहले की तरह घर को रिकंस्ट्रक्ट कर सके. ऐसा उन्होंने किया भी. अब जानते हैं इसमें उन्हें कितना वक्त लगा और कैसे उन्होंने इस काम को अकेले अंजाम दिया.

IIT में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Advanced की परीक्षा में आने वाले समय में बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें कि IIT काउंसिल एडेप्टिव टेस्टिंग सिस्टम लागू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत छात्रों के लेवल के मुताबिक सवाल रियल-टाइम में चेंज होंगे. इससे एग्जाम की क्वालिटी बढ़ेगी और छात्रों पर दबाव कम बनेगा.

Aaj 8 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 8 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र दोपहर 12.24 बजे तक फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में शाम 18.39 बजे तक फिर कन्या में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.07 बजे से दोपहर 12.49 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.46 बजे से दोपहर 15.04 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न संस्कृतियां पनपती हैं. इनमें से कुछ काफी बड़े भूभाग में फैली हुई हैं और उनके रस्म और रिवाजों से हम सब परिचित होते हैं. वहीं कुछ विशेष जतीय समूह सुदूर इलाकों में काफी कम संख्या में हैं और इनकी परंपराएं भी काफी पुरानी और अनूठी हैं, जो आधुनिक समाज के लिए थोड़ी असामान्य लग सकती है. आज हम ऐसी एक जातीय समुदाय के बारे में जानेंगे, जिनके बीच शादी पक्की करने के लिए चिकन खिलाने का अनूठा रिवाज है.









